संभल :रजपुरा क्षेत्र के गांव निजामपुर गांव में बारह बजे किशोर की गला रेतकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि गांव के समीप गन्ने के खेत में किशोर का शव पड़ा मिला. परिजनों की माने तो रविवार को किशोर घर से गायब था. परिजन लगातार तलाश में जुटे थे. गन्ने के खेत में गन्ना छीलने पहुंची महिलाओं ने किशोर के शव को देखा तो चीखपुकार मच गई. शोर शराबा सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त निजामपुर निवासी नीरेश (12) पुत्र देवेन्द्र उर्फ बाबाजी के रूप में की गई. सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई.
यह भी पढ़ें :SIT की जांच में हुआ खुलासा, 11 फर्जी शिक्षकों के खिलाफ FIR
हरिद्वार गए हैं नीरेश के पिता
नीरेश के पिता हरिद्वार गए हैं. घर पर मां और एक छोटी बहन मौजूद है. काफी देर तक जब नीरेश वापस घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई. उन्होंने मासूम की तलाश की. सभी परीजन लगातार उसकी तलाश में जुटे हुए थे. तभी सोमवार को 11 बजे के करीब गवां खऊपुरा लिंक मार्ग पर दरियाब सिंह के गन्ने के खेत में गन्ना छीलने गईं महिलाओं को खेत में किशोर का शव पड़ा मिला. बताया जाता है कि उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. थाना रजपुरा के प्रभारी निरिक्षक बिधुत गोयल व फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई. नीरेश अपने पिता की अकेली संतान है. मां का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.