संभल : संभल के कैलादेवी थाना इलाके में रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन भाइयों को कुचल डाला. हादसे में बाइक सवार तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में दो सगे भाई जबकि तीसरा चचेरा है. हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने बमुश्किल ग्रामीणों को समझाया. इसके बाद मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए. घटना के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. तीनों दावत खाकर घर लौट रहे थे.
हादसा केला देवी थाना इलाके के ग्राम चाचू नागल एवं रझेड़ा सलेमपुर के पास का है. गांव नारंगपुर निवासी हरकेश (38) एवं भूरे (42) दोनों सगे भाई हैं. रविवार को दोनों चचेरे भाई कालीचरण (48) के साथ बाइक पर सवार होकर जुनावई थाना इलाके के गांव में रिश्तेदारी में दावत खाने गए थे. देर शाम तीनों भाई घर लौट रहे थे. बताते हैं कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार भाइयों को टक्कर मार दी. हादसा इतना जबरदस्त था कि तीनों की ही मौके पर मौत हो गई. हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया. इसी बीच मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. वहीं सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची.