उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध शस्त्र से फायरिंग करना युवकों को पड़ा भारी, तीन आरोपी गिरफ्तार - संभल में तीन युवक गिरफ्तार

नखासा थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह पंवार ने बताया कि सिंहपुर सानी गांव निवासी मोहित, देहपा गांव का रवि और विशाल सागर नाम के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 6, 2022, 8:22 PM IST

संभल : जिले में अवैध शस्त्र से ताबड़तोड़ फायरिंग करना तीन युवकों को महंगा पड़ गया. आरोपी युवकों को असलहे से फायरिंग का वीडियो व फोटो वायरल हुई थी. पुलिस ने तीनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर अवैध शस्त्र बरामद किए हैं.


बता दें बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो और फोटो वायरल हुई थी, जिसमें अवैध असलहा से जमकर फायरिंग और नुमाइश की गई थी. उक्त वीडियो और फोटो नखासा थाना इलाके के बताए गए थे. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता के साथ चलाया था. जिसके बाद संभल की नखासा पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने वीडियो और फोटो के आधार पर तफ्तीश शुरू कर दी. मामले में पुलिस ने तीन आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं

नखासा थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह पंवार ने बताया कि सिंहपुर सानी गांव निवासी मोहित, देहपा गांव का रवि और विशाल सागर नाम के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक अवैध तमंचा के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो अपलोड करते थे. जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें : ऑनलाइन साइकिल बुक करवाना पड़ा महंगा, साइबर ठग ने खाली कर दिया बैंक अकाउंट

ABOUT THE AUTHOR

...view details