उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली-बदायूं रोड पर सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

संभल में सड़क हादसें में तीन लोगों की मौत गई. बताया जाता है कि रोडवेज बस की लाइट खराब होने के चलते चालक ने बस को किनारे लगा दिया था. इस पर कुछ यात्री बस उतर आए. अचानक अनियंत्रित डीसीएम ने लोगों को रौंद दिया.

सड़क हादसे में तीन की मौत.
सड़क हादसे में तीन की मौत.

By

Published : Jul 17, 2021, 1:08 PM IST

संभलःजनपद के गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के बदायूं दिल्ली रोड पर दिल्ली से आ रही रोडवेज बस सड़क किनारे खड़ी थी. बस के कुछ यात्री भी सड़क किनारे खड़े थे. अचानक सामने से आ रही डीसीएम ने सड़क किनारे खड़े यात्रियों को रौंदा दिया. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. शवों को अस्पताल से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ये है पूरी घटना

बुधवार सुबह जनपद संभल में बदायूं-दिल्ली रोड पर कदराबाद के निकट एक दर्दनाक हादसा हो गया. रोडवेज की एक बस जब आज सुबह लगभग 4:00 बजे दिल्ली बदायूं रोड पर कदराबाद के पास पहुंची तो अचानक बस की लाइट खराब हो गई. बस चालक ने बस एक साइड में लगा कर बस चालक बस की लाइट ठीक करने लगा. बस के कुछ यात्री और परिचालक भी बस से उतर कर सड़क किनारे खड़े हो गए.

इसे भी पढ़ें- भीषण सड़क हादसे में उजड़ गया परिवार, चार लोगों की मौत से मचा कोहराम

तभी अचानक से सामने से एक बेकाबू तेज रफ्तार डीसीएम ने बस परिचालक सहित 3 लोगों को रौंद दिया. जिससे मौके पर ही तीनों की मौत हो गई. मौके पर पुलिस और स्थानीय लोगों ने पहुंच कर यात्रियों को जिला अस्पताल ले गए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

बस चालक का कहना है कि, हम सब लोग सड़क किनारे खड़े ही थे. डीसीएम इतनी तेज रफ्तार में थी और बेकाबू थी. उसने किसी को भी संभलने का मौका ही नहीं दिया. सुबह-सुबह इस दर्दनाक हादसे से आसपास के ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details