उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल: आईपीएल में सट्टा लगा रहे सपा सभासद समेत तीन गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में आईपीएल में ऑनलाइन सट्टेबाजी कर रहे तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसमें सपा सभासद विमल चौधरी उर्फ पप्पू पागल भी शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 लाख कैश, 5 मोबाइल, 1 एलईडी और सट्टा रजिस्टर बरामद किया है.

bet on ipl in sambhal
संभल में सपा सभासद समेत तीन गिरफ्तार.

By

Published : Oct 7, 2020, 7:00 PM IST

संभल: पुलिस ने आईपीएल में हो रहे ऑनलाइन सट्टेबाजी का भंडफोड़ किया है. पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा लगाने के आरोप में चंदौसी नगर पालिका के सपा सभासद समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी को जेल भेज दिया गया है.

सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि देर रात चंदौसी कोतवाली पुलिस को जानकारी मिली थी कि सपा सभासद विमल चौधरी उर्फ पप्पू नाम का शख्स अपने मकान में आईपीएल की ऑनलाइन सट्टेबाजी करा रहा है. सूचना मिलने के बाद कोतवाल डीके शर्मा ने पुलिस फोर्स के साथ देर रात विमल चौधरी के मकान पर छापा मारा तो वहां विमल चौधरी समेत 3 शख्स ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए मिले, जिसके बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें:संभल: सरेंडर करने पहुंचा गोकशी का आरोपी, कहा- मत मारो गोली

सीओ ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 लाख कैश, 5 मोबाइल , 1 एलईडी और सट्टा रजिस्टर बरामद किया है. उन्होंने यह भी बताया कि विमल चौधरी आईपीएल क्रिकेट की सट्टेबाजी कराने वालों का सरगना है. यह लम्बे समय से ऑनलाइन सट्टेबाजी का अवैध धंधा संचालित कर रहा था. पुलिस ने इस मामले में सभासद समेत तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details