सम्भल:हयात नगर थाना से चंद मीटर की दूरी पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की सरायतरीन शाखा में चोरों ने चोरी करने के लिए एक सुरंग खोद डाली. चोर सुरंग के जरिये बैंक के अंदर भी घुस गए, लेकिन बैंक की तिजोरी का लॉक न टूटने की वजह से वह चोरी करने में नाकाम रहे. हालांकि चोरों ने सीसीटीवी फुटेज को डिलीट कर दिया. पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया.
क्या है मामला
- हयात नगर थाना क्षेत्र से थोड़ी दूर स्थित एसबीआई की शाखा के पास सुरंग खोद कर बैंक में चोरी का मामला सामने आया है.
- चोरों ने बैंक के पीछे 7-8 फीट गहरा गड्ढा खोद कर सुरंग खोद डाली और सुरंग से ही बैंक में घुस गए.
- चोर चैनल और एक अन्य गेट के ताले तोड़कर स्ट्रांगरूम तक पहुंचे, लेकिन तिजोरी का ताला नहीं तोड़ सके.
- सुबह सफाईकर्मी ने फर्श पर मिट्टी देखी तो उसने अनहोनी की आशंका से मैनेजर को फोन पर सूचना दी.