उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सम्भल: बैंक में चोरी के लिए बनाई सुरंग, फिर क्या हुआ...

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एसबीआई की एक शाखा में चोरों ने चोरी का प्रयास किया. चोरों ने चोरी के लिए बैंक के बगल में खाली पड़े प्लॉट में 7 से 8 फीट की सुरंग भी बना डाली और इसी के सहारे वह अंदर घुसे.

बैंक में चोरी के लिए बनाई सुरंग

By

Published : Oct 10, 2019, 1:47 PM IST

सम्भल:हयात नगर थाना से चंद मीटर की दूरी पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की सरायतरीन शाखा में चोरों ने चोरी करने के लिए एक सुरंग खोद डाली. चोर सुरंग के जरिये बैंक के अंदर भी घुस गए, लेकिन बैंक की तिजोरी का लॉक न टूटने की वजह से वह चोरी करने में नाकाम रहे. हालांकि चोरों ने सीसीटीवी फुटेज को डिलीट कर दिया. पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया.

बैंक में चोरी के लिए बनाई सुरंग.

क्या है मामला

  • हयात नगर थाना क्षेत्र से थोड़ी दूर स्थित एसबीआई की शाखा के पास सुरंग खोद कर बैंक में चोरी का मामला सामने आया है.
  • चोरों ने बैंक के पीछे 7-8 फीट गहरा गड्ढा खोद कर सुरंग खोद डाली और सुरंग से ही बैंक में घुस गए.
  • चोर चैनल और एक अन्य गेट के ताले तोड़कर स्ट्रांगरूम तक पहुंचे, लेकिन तिजोरी का ताला नहीं तोड़ सके.
  • सुबह सफाईकर्मी ने फर्श पर मिट्टी देखी तो उसने अनहोनी की आशंका से मैनेजर को फोन पर सूचना दी.

इसे भी पढ़ें-बस्ती: सड़कों पर उतरे बीजेपी समर्थक, कई जगह उपद्रव और आगजनी

जांच में जुटी पुलिस

  • इसके बाद पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद और अपर पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार जायसवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.
  • चोरों ने शातिराना अंदाज में अपनी उपस्थिति के समय का सीसीटीवी फुटेज डिलीट कर दिया था.
  • चोरों को पकड़ने के लिए मौके पर डॉग स्क्वायड टीम और फोरेंसिक एक्सपर्ट्स को बुलाया गया.
  • फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details