उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

संभल में होमवर्क न करने पर शिक्षक ने छात्र को पीटा, कान से सुनाई देना बंद

By

Published : Nov 14, 2022, 7:04 PM IST

Updated : Nov 14, 2022, 8:12 PM IST

संभल में होमवर्क पूरा न करने से नाराज शिक्षक ने छात्र को बेरहमी से पीट दिया. हालात गंभीर होने पर छात्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बहरा हुआ कान
बहरा हुआ कान

संभलःहोमवर्क पूरा न करने से नाराज शिक्षक ने कक्षा 7 के छात्र को बेरहमी से पीट दिया. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने स्कूल में जमकर हंगामा कर छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया. परिजनों ने बताया कि छात्र को एक कान से सुनाई देना बंद हो गया है. मामले में आरोपी शिक्षक के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है.



बता दें कि शिक्षक द्वारा छात्र की पिटाई का पूरा मामला गुन्नौर कोतवाली (Gunnaur Kotwali) क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज का है. यहां शिक्षक पर छात्र की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप है. कक्षा 7 में पढ़ने वाले छात्र का आरोप है कि उसने अपना होमवर्क पूरा नहीं किया था. इसी बात से नाराज शिक्षक ने सोमवार को कक्षा में उसे बेरहमी से पीटा. छात्र की हालत बिगड़ने पर स्कूल में हड़कंप मच गया.

सूचना पर छात्र के परिजन स्कूल पहुंच गए. जहां छात्र की हालत देखते हुए उसे गुन्नौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. छात्र के बड़े भाई ने बताया कि शिक्षक की पिटाई से उसके छोटे भाई का एक कान बहरा हो गया है. उनको कान से सुनाई देना बंद हो गया है. आरोपी शिक्षक के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है. वहीं गुन्नौर कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कुमार पुनिया ने बताया कि छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है. तहरीर के आधार पर पूरे मामले की जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें- काशी के कोतवाल के रूप में विराजमान हैं काल भैरव, इनके आगे नहीं चलती यमराज की मर्जी

Last Updated : Nov 14, 2022, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details