संभल: प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह संभल पहुंचे. यहां उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समारोह में हिस्सा लिया. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान जिला मुख्यालय के प्रांगड़ में किसान मेला/गोष्ठी प्रदर्शनी भी आयोजित की गई. इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने गिनाई योगी सरकार की उपलब्धियां - bjp up president
संभल पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने योगी सरकार के 4 साल पूरे होने पर लोगों को संबोधित किया. इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा "भारतीय जनता पार्टी का ये सपना है गांव, गरीब, किसान, दलित, शोषित, आदिवासी, ग्रह वासी, वनवासी ऐसी पंक्ति के अंतिम व्यक्ति का पक्का मकान होना चाहिए. शिक्षा व्यवस्था उसकी फ्री होनी चाहिए. रहने को छत होना चाहिए. बिजली का कनेक्शन होना चाहिए. पक्के शौचालय होना चाहिए. गरीबों को पक्का मकान खुशहाली सुख सुविधाएं देना ही हमारी पार्टी और पार्टी के लोगों का लक्ष्य है.
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि "आगामी चुनाव हम विकास के नाम पर लड़ेंगे और हमने विकास किया है. इस राज्य में 40 लाख मकान दिए हैं. हमारी पार्टी विकास के लिए लगातार काम कर रही हैं. क्षेत्रीय पार्टियां मात्र दो काम कर रही हैं. एक अपने परिवार को बढ़ावा देना, दूसरा राज्य को लूटना."