संभल :दशहरा पर श्री वंश गोपाल तीर्थ संभल सरकार के स्वामी भगवत प्रिय महाराज ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत की. कहा कि भगवान राम अहंकारी रावण का नाश कर राक्षसों को मारने आए थे, भगवान श्रीकृष्ण ने महाभारत कराया ही नहीं. कल्कि भगवान लोगों को आपस में लड़वाकर धरती पर विनाश कर रहे हैं. इजराइल, हमास, रूस और यूक्रेन में भगवान कल्कि विनाश करा रहे हैं. कल्कि भगवान भारत भी आएंगे.
कल्कि भगवान धरती पर करा रहे विनाश :जिले के सदर तहसील इलाके के श्री वंश गोपाल तीर्थ के स्वामी भगवत प्रिय महाराज ने रावण को अहंकारी बताया. कहा कि कल्कि भगवान विनाश करवाकर धरती का भार हल्का कर रहे हैं. राक्षसों को मारने के लिए भगवान धरती पर आए हैं. भगवान लोगों को आपस में लड़वाकर पृथ्वी का वजन कम कर रहे हैं. इजराइल और हमास के बीच जो युद्ध चल रहा है, वह भी भगवान ही करा रहे हैं. पीएम मोदी को लेकर कहा कि वह अच्छा काम कर रहे हैं. विश्व भर में पहले भारत को कोई नहीं जानता था, लेकिन मोदी के आने के बाद विश्व भर में भारत का डंका बज रहा है.