उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार बोले, राहुल गांधी पहले कांग्रेस को जोड़ें फिर निकालें भारत जोड़ो यात्रा - यूपी में कानून का शासन

संभल में प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री संजय सिंह गंगवार ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से भारत को तोड़ा है. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को जोड़ने का काम किया है.

etv bharat
प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री संजय सिंह गंगवार ने राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा पर कही ये बातें

By

Published : Oct 7, 2022, 4:50 PM IST

संभलःयूपी के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री संजय सिंह गंगवार (Sugar Industry Minister Sanjay Singh Gangwar) ने कहा है कि कांग्रेस ने हमेशा से भारत को तोड़ा है. पहले वह कांग्रेस को जोड़ने का काम करें, उसके बाद यात्रा निकालें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को जोड़ने का काम किया है.

प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री संजय सिंह गंगवार ने राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा पर कही ये बातें


शक्रवार को संभल में गन्ना विकास मंत्री ने कहा कि यूपी में पहले गन्ने पर दलाली होती थी. योगी सरकार ने अब गन्ने पर दलालों की दलाली को पूरी तरह से खत्म कर खत्म कर दिया है. वहीं गन्ने का तीन फीसदी रकबा भी बड़ा है. उन्होंने गन्ने की खेती में नए बीज और नैनो यूरिया का इस्तेमाल कर गन्ना किसानों की आय को दोगुना करने का भरोसा दिया.

राज्यमंत्री ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (connect india yatrar) पर कहा कि कांग्रेस ने भारत हमेशा से तोड़ा है. वे पहले कांग्रेस को जोड़ लें उसके बाद यात्रा निकालें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यह यात्रा गांधी परिवार को बचाने के लिए हो रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भारत जोड़ा है.

बीजेपी के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम के शस्त्र उठाने के बयान पर मंत्री ने कहा कि यूपी में कानून का शासन है. अब किसी को शस्त्र उठाने की जरूरत नहीं है. जहां उन्होंने मुलायम सिंह यादव के स्वस्थ होने की कामना की.

यह भी पढ़ें- Congress President Election: शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे लखनऊ में मांगेंगे वोट

यह भी पढ़ें- तेलंगाना: पांच लाख में खरीदे 2 करोड़ के पुराने नोट, पुलिस ने पकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details