उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल में होली के हुड़दंग के बीच बवाल, पथराव में 10 लोग घायल, वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के संभल के रजपुरा थाना इलाके के सिसौना डांडा गांव में डीजे पर बज रहे गाने का विरोध करने पर बवाल हुआ था. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष के बीच पहले से रंजिश चली आ रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 8, 2023, 4:00 PM IST

Updated : Mar 8, 2023, 5:36 PM IST

संभल में होली के हुड़दंग के बीच हुए बवाल के बारे में जानकारी देते सीओ आलोक सिद्धू

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में होली की खुशियों को ग्रहण लग गया. यहां होली के हुड़दंग के बीच बवाल हो गया. दो पक्षों के बीच पथराव शुरू हो गया, जिसमें करीब 10 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि विवाद डीजे बजाने को लेकर हुआ था. पथराव में घायल हुए लोगों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

होली के हुड़दंग में दो पक्षों के बीच पथराव का पूरा मामला रजपुरा थाना इलाके के सिसौना डांडा गांव का है. बुधवार को होली के अवसर पर लोग खुशियां मना रहे थे. एक दूसरे के साथ होली के जश्न में डूबे हुए थे. डीजे पर जमकर थिरक रहे थे. बताते हैं कि गांव में चंद्रपाल पक्ष डीजे पर नाच गाना कर रहा था, जिसका दूसरे पक्ष के भूपेंद्र आदि ने विरोध किया. आरोप है कि डीजे पर आपत्तिजनक गाने बजाए जा रहे थे, जिसका दूसरे पक्ष ने विरोध किया. इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए. पहले तो दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई और बाद में देखते ही देखते पथराव होने लगा.

पथराव के दौरान एक दूसरे को गंदी गंदी गालियां भी दी गईं. इसी बीच किसी ने इस घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमा हरकत में आया. गांव में पथराव की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मौके पर पुलिस बल पहुंच गया. घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. दो पक्षों के बीच हुए पथराव में करीब 10 लोगों के घायल होने की जानकारी है.

पुलिस क्षेत्राधिकारी गुन्नौर आलोक कुमार सिद्धू ने ने 5 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है. पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि दो पक्षों के बीच रंजिश को लेकर विवाद हुआ था. सभी घायलों को सरकारी अस्पताल भेजा गया है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः Holi in Gorakhpur: बुलडोजर बरसा रहा रंग, लोगों में जबरदस्त दिख रहा क्रेज

Last Updated : Mar 8, 2023, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details