संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में होली की खुशियों को ग्रहण लग गया. यहां होली के हुड़दंग के बीच बवाल हो गया. दो पक्षों के बीच पथराव शुरू हो गया, जिसमें करीब 10 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि विवाद डीजे बजाने को लेकर हुआ था. पथराव में घायल हुए लोगों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
होली के हुड़दंग में दो पक्षों के बीच पथराव का पूरा मामला रजपुरा थाना इलाके के सिसौना डांडा गांव का है. बुधवार को होली के अवसर पर लोग खुशियां मना रहे थे. एक दूसरे के साथ होली के जश्न में डूबे हुए थे. डीजे पर जमकर थिरक रहे थे. बताते हैं कि गांव में चंद्रपाल पक्ष डीजे पर नाच गाना कर रहा था, जिसका दूसरे पक्ष के भूपेंद्र आदि ने विरोध किया. आरोप है कि डीजे पर आपत्तिजनक गाने बजाए जा रहे थे, जिसका दूसरे पक्ष ने विरोध किया. इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए. पहले तो दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई और बाद में देखते ही देखते पथराव होने लगा.