संभल:जिले में धनारी थाना क्षेत्र में दिवाली की रात जुए को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद के बाद जमकर पत्थरबाजी भी हुई. पथराव में पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
संभल में दो पक्षों के बीच जमकर पथराव, पुलिस क्षेत्राधिकारी बहजोई प्रदीप कुमार ने दी जानकारी धनारी थाना इलाके के गांव सुनवर सराय में दीपावली की रात जुए को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इसके बाद मंगलवार की सुबह विवाद बढ़ गया और जमकर मारपीट और पथराव हुआ. पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस खूनी संघर्ष में पांच लोग घायल हुए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा है.
इसे भी पढ़े-दबंगों ने युवक को जमकर पीटा, मलीहाबाद विधायक के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस क्षेत्राधिकारी बहजोई प्रदीप कुमार ने बताया कि पूरे मामले में 16 लोगों को हिरासत में लिया गया है. दोनों तरफ से तहरीर मिल गई है, जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. वहीं, इस मामले में जुए को छिपाया जा रहा है.
यह भी पढ़े-खेत में सो रहे 75 वर्षीय वृद्ध किसान की गला रेत कर हत्या