उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केरल के गर्वनर आरिफ खान ने कहा- हलाल पर बैन सही, अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने वाले नेता पागल

संभल के "श्री कल्कि महोत्सव" (Sri Kalki Mahotsav) में पहुंचे केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Governor Arif Mohammed Khan) ने हलाल उत्पादों पर योगी सरकार के बैन को सही करार दिया है. उन्होंने कहा कि राजनीति में अमर्यादित भाषा का का इस्तेमाल करने वाले लोग पागल हैं.

1
1

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 24, 2023, 12:18 PM IST

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बोले.

संभल: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का बड़ा बयान सामने आया है. राज्यपाल ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का हलाल उत्पादों पर पाबंदी लगाना ठीक है, सरकार का अधिकार है कि वह अनाधिकृत इस्तेमाल पर पूरी तरह से पाबंदी लगाए. साथ ही कहा कि अयोध्या में बन रहे राम मंदिर से पूरे देश में खुशी का माहौल है. इसलिए सबको समर्थन करना चाहिए.

हलाल उत्पादों पर प्रतिबंध का स्वागत किया
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान गुरुवार की रात संभल में आयोजित "श्री कल्कि महोत्सव" के समापन समारोह में पहुंचे थे. मीडिया से बात करते हुए राज्यपाल ने कहा कि यूपी सरकार द्वारा हलाल उत्पादों पर प्रतिबंध लगाना पूरी तरह से ठीक है. उन्होंने कहा कि व्यापारिक दृष्टि से हलाल शब्द का इस्तेमाल किया जाना पूरी तरह से गलत है. इसलिए सरकार का अधिकार है कि वह हलाल के अनाधिकृत इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाए. उन्होंने हलाल पर पाबंदी का पूरी तरह से समर्थन करते हुए कहा कि वह एक संवैधानिक पद बैठे हैं. यह उनका विषय नहीं है, लेकिन उन्होंने इसलिए बोला है कि इससे धार्मिक भावनाएं जुड़ जाती हैं. उन्होंने कहा कि व्यापारिक लाभ उठाने के लिए हलाल नाम का सरकार को नियंत्रित करना चाहिए.

राम मंदिर बनने से देश में खुशी का माहौल
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर कहा कि इसमें कहने वाली कोई बात नहीं है, पूरा देश राम मंदिर बनने की वजह से खुशी मना रहा है. इसलिए यह विवाद करने की चीज नहीं है, बल्कि सभी को साथ जोड़ने की चीज है और हमें इसका स्वागत करना चाहिए. सदन एवं उसके बाहर होने वाली अमर्यादित भाषा के इस्तेमाल पर राज्यपाल ने कहा कि ऐसा करने वाले लोग पागल हैं. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अगर कोई आपके ऊपर पत्थर फेंकता है या फिर गलत बोलता है तो वह पागल है. इसलिए पागल की बातों का बुरा नहीं मानना चाहिए.

हलाल उत्पादों पर यूपी एसटीएफ की छापेमारी
दरअसल, यूपी से पहले कर्नाटक में हलाल उत्पादों को बंद करने की मांग उठी थी. इसी दौरान 17 नवंबर को यूपी पुलिस ने राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाने में हलाल सर्टिफिकेशन जारी कर धंधा करने वाली कंपनियों के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज किया था. मुकदमा दर्ज होने के दूसरे दिन 18 नवंबर को योगी सरकार ने यूपी में किसी भी उत्पाद के हलाल प्रमाणन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया. इसके बाद प्रदेशभर में यूपी एसटीएफ और पुलिस की जगह-जगह छापेमारी शुरू हो गई. इस पूरे मामले में जमीयत उलमा-ए-हिंद ट्रस्ट ने राज्य की योगी सरकार के फैसले को अदालत में चुनौती देने का ऐलान किया है. ट्रस्ट के सीईओ नियाज अहमद फारुकी ने हलाल लिखे उत्पादों की बिक्री पर शासन द्वारा प्रतिबंध लगाने को पूरी तरह से गलत करार दिया है.


अमर्यादित भाषा बोलने वाले पागल हैं
बता दें कि इस समय हलाल प्रोडक्ट पर बैन, राम मंदिर और राजनेताओं की अमर्यादित भाषाओं को लेकर जमकर राजनीति हो रही है. ऐसे में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने इन मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी है. बता दें कि संभल में कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने "श्री कल्कि महोत्सव" का आयोजन करते हैं. 5 दिन तक चलने वाले "श्री कल्कि महोत्सव" में देशभर के साधु-संत एवं राजनेता शिरकत करते हैं. गुरुवार को "श्री कल्कि महोत्सव" का अंतिम दिन केरल के राज्यपाल शिरकत करने पहुंचे थे.

यह भी पढे़ं- उत्तरकाशी टनल में आज 13वें दिन रेस्क्यू जारी, बेंगलुरू से आई टीम ने दी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिपोर्ट, रात भर डटे रहे सीएम

यह भी पढे़ं- शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता का पार्थिव शरीर आज लाया जाएगा पैतृक गांव, सीएम योगी ने किया परिवार का 50 लाख रुपये से मदद

ABOUT THE AUTHOR

...view details