संभल: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का बड़ा बयान सामने आया है. राज्यपाल ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का हलाल उत्पादों पर पाबंदी लगाना ठीक है, सरकार का अधिकार है कि वह अनाधिकृत इस्तेमाल पर पूरी तरह से पाबंदी लगाए. साथ ही कहा कि अयोध्या में बन रहे राम मंदिर से पूरे देश में खुशी का माहौल है. इसलिए सबको समर्थन करना चाहिए.
हलाल उत्पादों पर प्रतिबंध का स्वागत किया
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान गुरुवार की रात संभल में आयोजित "श्री कल्कि महोत्सव" के समापन समारोह में पहुंचे थे. मीडिया से बात करते हुए राज्यपाल ने कहा कि यूपी सरकार द्वारा हलाल उत्पादों पर प्रतिबंध लगाना पूरी तरह से ठीक है. उन्होंने कहा कि व्यापारिक दृष्टि से हलाल शब्द का इस्तेमाल किया जाना पूरी तरह से गलत है. इसलिए सरकार का अधिकार है कि वह हलाल के अनाधिकृत इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाए. उन्होंने हलाल पर पाबंदी का पूरी तरह से समर्थन करते हुए कहा कि वह एक संवैधानिक पद बैठे हैं. यह उनका विषय नहीं है, लेकिन उन्होंने इसलिए बोला है कि इससे धार्मिक भावनाएं जुड़ जाती हैं. उन्होंने कहा कि व्यापारिक लाभ उठाने के लिए हलाल नाम का सरकार को नियंत्रित करना चाहिए.
राम मंदिर बनने से देश में खुशी का माहौल
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर कहा कि इसमें कहने वाली कोई बात नहीं है, पूरा देश राम मंदिर बनने की वजह से खुशी मना रहा है. इसलिए यह विवाद करने की चीज नहीं है, बल्कि सभी को साथ जोड़ने की चीज है और हमें इसका स्वागत करना चाहिए. सदन एवं उसके बाहर होने वाली अमर्यादित भाषा के इस्तेमाल पर राज्यपाल ने कहा कि ऐसा करने वाले लोग पागल हैं. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अगर कोई आपके ऊपर पत्थर फेंकता है या फिर गलत बोलता है तो वह पागल है. इसलिए पागल की बातों का बुरा नहीं मानना चाहिए.