संभल: संसद का विशेष सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. संसद के विशेष सत्र पर सपा सांसद सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के रुख को मोड़ने के लिए विशेष सत्र को बुलाया गया है. इस सत्र को धोखा बताते हुए सांसद ने कहा कि इंडिया गठबंधन से बीजेपी घबराई हुई है. इसके साथ ही उन्होंने इंडिया गठबंधन में मायावती और ओवैसी को शामिल करने की बात कही है.
संसद के विशेष सत्र में शामिल होने का इरादा
संभल लोकसभा सीट से सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संसद के विशेष सत्र में शामिल होने से इनकार कर दिया है. लेकिन उनका मानना है कि उन्हें संसद के विशेष सत्र में शामिल होना चाहिए. नहीं तो भाजपा एकतरफा ही सब कुछ कर लेगी. साथ ही उनके खिलाफ सामने भी कोई नहीं आ सकेगा. उनका इरादा संसद के इस विशेष सत्र में शामिल होने का है.
विशेष सत्र से नहीं होगा फायदा
संसद का विशेष सत्र बुलाने पर सपा सांसद ने बीजेपी का नाम लिए बगैर कहा कि उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 दिखाई दे रहा है. वह इस चुनाव की तैयारी में लगे हुए हैं. यही वजह है कि वह इमरजेंसी के तौर पर यह इजलास बुलाया है. उनका मकसद चुनाव पर रोशनी डालना है और चुनाव का रुख मोड़ना है. जिससे जनता उनकी ओर हो जाए. सपा सांसद ने कहा कि जबकि उन्हें इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है.