उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एसपी सांसद डॉ. बर्क की चेतावनी, उत्तराखंड की तरह संभल छोड़कर नहीं जाएगा मुसलमान, लोकसभा में उठाएंगे मुद्दा - One Distic One Product

यूपी के संभल जिले में सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने हड्डी सींग फैक्ट्रियों पर प्रशासन की कार्रवाई पर कड़ा विरोध किया है. एसपी सांसद ने पकड़े गए 10 लोगों को छोड़ने और हैरेसमेंट को बंद करने की मांग उठाई है. साथ ही दुनियां भर को इस मसले को बताने की भी चेतावनी दी है.

एसपी सांसद डॉ. बर्क
एसपी सांसद डॉ. बर्क

By

Published : Jul 7, 2023, 10:26 PM IST

यदि कार्रवाई बंद नहीं हुई तो इसके नतीजे अच्छे नहीं होंगे.

संभलः जिले के सराय तरीन की हड्डी सींग फैक्ट्रियों पर प्रशासन की कार्रवाई का सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने कड़ा विरोध किया है. एसपी सांसद ने पकड़े गए 10 लोगों को छोड़ने और हैरेसमेंट को बंद करने की मांग उठाई है. सांसद ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने उनकी मांग को पूरा नहीं किया तो इसके नतीजे अच्छे नहीं होंगे. यही नहीं उन्होंने लोकसभा में भी इस मुद्दे को उठाने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड की तरह मुसलमान यहां से नहीं जाएगा, क्योंकि देश सभी का है. लोगों को बेरोजगार बनाने की कोशिश किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

बता दें कि हयातनगर थाना क्षेत्र की उपनगरी सराय तरीन में घर-घर सींग, हड्डी आदि से हैंडीक्राफ्ट का सामान बनाया जाता है. हैंडीक्राफ्ट जिले का ओडीओपी भी है. बीते दिनों एसडीएम सुनील कुमार त्रिवेदी ने सींग और हड्डी से बदबू की शिकायत के बाद कड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की थी. पुलिस ने दस लोगों को पकड़ा भी था, जिस पर सैकड़ों कारीगरों, एक्सपोर्टरों और फैक्ट्री संचालकों ने एसपी सांसद डॉ. बर्क के आवास पर जाकर विरोध जताया. वहीं, सांसद बर्क ने इस संबंध में एसडीएम से बात की.

पूरे कारोबार को नंबर एक का बताते हुए सांसद ने कहा कि प्रशासन ने पहली बार बकरीद के मौके पर कार्रवाई की है, जिससे हजारों लोग बेरोजगार हो जाएंगे. छापेमारी की ओट में पुलिस उगाही कर रही है, इसलिए प्रशासन पकड़े गए लोगों को तुरंत छोड़े और जो खामियां हैं उन पर बात करे. उन्होंने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई बंद नहीं हुई तो इसके नतीजे अच्छे नहीं होंगे. वहीं, उन्होंने इस मुद्दे को लोकसभा में उठाने की चेतावनी भी दी तथा दुनियां भर को इस मसले को बताने की भी चेतावनी दी है.

एसपी सांसद बर्क ने कहा है कि उत्तराखंड की तरह संभल को छोड़कर मुसलमान नहीं जाएंगे. पूरे मामले पर सांसद ने एसडीएम और सीओ से फोन पर बात कर अपना विरोध और मंशा साफ साफ जता दी है. आपको बता दें कि संभल का सरायतरीन वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट में आता है, जिसका मुख्यत: एक्सपोर्ट होता है. इस उद्योग से हजारों करोड़ रुपये सालाना की विदेशी मुद्रा देश में आती हैं. वर्तमान समय में प्रशासन ने गीली हड्डी और खाल के भंडारण के आरोप में कार्रवाई की थी, जिसका सांसद और इस उद्योग से जुड़े लोग तीखा विरोध कर रहे हैं. बहरहाल अब देखना होगा कि प्रशासन सपा सांसद की चेतावनी पर आगे क्या कार्रवाई अमल में लाता है.

पढ़ेंः सपा से बगावत करने वाले सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क और विधायक पौत्र पर लटकी निष्कासन की तलवार!

ABOUT THE AUTHOR

...view details