उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पाक में एक आदमी पर हमला होने से हिंदुस्तान में मुसलमान सुरक्षित होने का फैसला नहीं हो जाता: शफीकुर्रहमान बर्क - पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान

सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क लगातार अपने बयानों के लिए सुर्खियों में रहते हैं. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हुए आत्मघाती हमले पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बयान दिया था. इस बयान को लेकर शफीकुर्रहमान बर्क ने तंज कसा है.

Etv Bharat
सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क

By

Published : Nov 5, 2022, 3:08 PM IST

संभल: सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी पर भड़के हैं. उन्होंने कहा है कि एक आदमी पर हमला होने से हिंदुस्तान के मुसलमानों के महफूज होने का फैसला नहीं हो सकता. अगर आंकड़े मंगवा कर देखे जाएं तो पता चल जाएगा कि मुसलमानों के लिए कौन सा मुल्क महफूज है.

बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हुए आत्मघाती हमले के बाद भारत में सियासी तूफान मच गया है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इमरान खान पर हुए हमले के बाद बयान देकर कहा था कि हिंदुस्तान में मुसलमान सुरक्षित हैं. इस पर संभल लोकसभा सीट से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क भड़क उठे. उन्होंने मुख्तार अब्बास नकवी पर हमला बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान में सिर्फ एक आदमी पर हमला हो जाने से हिंदुस्तान के मुसलमानों के महफूज होने का फैसला नहीं हो सकता.

सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क भाजपा के बयान पर पलटवार करते हुए

इसे भी पढ़े-सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क बोले, नोटों पर गणेश-लक्ष्मी की फोटो होने से बिगड़ेगा देश का माहौल

शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि मुख्तार अब्बास नकवी पहले विश्व के आंकड़े मंगवा कर जानकारी कर लें कि मुसलमानों के लिए कौन सा मुल्क महफूज है या नहीं. उन्होंने मुख्तार अब्बास नकवी को नसीहत देते हुए कहा कि वह सोच समझकर बयानबाजी करें.

यह भी पढ़े-शफीकुर्रहमान बर्क बोले, हिंदू मुस्लिम के नाम पर भाजपा फैला रही देश में नफरत

ABOUT THE AUTHOR

...view details