संभलःसमाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर बड़ा बयान दिया है. सांसद ने मायावती के पक्ष में बयान देते हुए कहा है कि मायावती ने कौम के लिए काम किया है. वह एक शख्सियत हैं. उनकी देश को जरूरत है. मुस्लिम होने के नाते वह मायावती के साथ हैं. इनके बयान हमेशा काफी सुर्खियां बटोरते हैं.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने जन्मदिन के अवसर पर वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में अकेले दम पर लड़ने का ऐलान किया है. वहीं, मायावती के इस ऐलान के बाद संभल लोकसभा सीट से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि मायावती ने जमकर काम किया है. उन्होंने कहा कि ओबीसी पर जुल्म ज्यादती रोकने के लिए उनकी जरूरत है. वहीं, सांसद ने बताया कि 2009 में वे भी बसपा से चुनाव लड़कर जीते थे जबकि उस समय लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी हार गई थी.
सपा सांसद खुले मन से मायावती की जमकर तारीफ करते नजर आए हैं. उन्होंने कहा कि मायावती ने बिरादरी के लिए खूब काम किया है. वह एक शख्सियत हैं. आज देश को मायावती की जरूरत है. ओबीसी के साथ जुल्म ज्यादती रोकने के लिए आज मायावती ही जरूरत बन गई हैं. सपा सांसद ने कहा कि बहैसियत मुसलमान होने के नाते वह मायावती के साथ हैं.