उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'पनौती' पर बोले एसपी सांसद डॉ. बर्क - यह राहुल का निजी मामला, इस तरह के हमले नहीं होने चाहिए - पीएम मोदी पनौती बयान

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के पनौती वाले बयाल पर सियासत गरमाई हुई है. भाजपा इसे लेकर कांग्रेस पर आक्रामक है. वहीं संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Burke) इस तरह के बयान से असहमति जताई है.

संभल
संभल

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 23, 2023, 4:38 PM IST

संभल में सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने राहुल के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

संभल : अपनी एक चुनावी रैली में पीएम मोदी को पनौती मोदी कहने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस बयान को लेकर संभल के सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने आपसी मामला बताया है. हालांकि यह भी कहा कि इस तरह के हमले नहीं होने चाहिए. सपा सांसद ने गुरुवार को अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की.

पनौती वाले बयान पर गरमाई सियासत

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में राजस्थान में एक चुनावी सभा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा हमला बोला था. उन्होंने प्रधानमंत्री को पनौती मोदी कहकर संबोधित किया था. राहुल के इस बयान को लेकर राजनीति गरमाई हुई है. बीजेपी ने जहां राहुल के इस बयान के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है तो वहीं संभल के समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

बर्क बोले- राहुल के बयान से कोई मतलब नहीं

सपा सांसद डॉ. बर्क ने राहुल के बयान से किनारा करते हुए कहा कि यह उनका आपसी मामला है. अब इस तरह की बात कहने वाले जानें या जिसे कहा वह जाने. उन्हें राहुल गांधी के बयान से कोई मतलब नहीं है. हालांकि सपा सांसद ने यह भी कहा कि इस तरह के निजी अटैक नहीं होने चाहिए. सपा सांसद ने राहुल गांधी को नसीहत दी है कि वह इस तरह के बयानों से बचें.

न अखिलेश से बात हुई, न राहुल से

संभवत यह पहला मामला होगा जब सपा सांसद पीएम मोदी के खिलाफ कुछ कहने से बचते नजर आए. राहुल के बयान को सपा सांसद सही नहीं मानते. कहा कि इस संबंध में उनकी अखिलेश यादव और राहुल गांधी से कोई बात नहीं हुई है. इसलिए इस मसले पर वह कुछ नहीं बोलेंगे.

यह भी पढ़ें : यूपी में हलाल बैन सर्टिफिकेट: सांसद शफीकुर्रहमान बोले, चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ला रही है नए-नए कानून

यह भी पढ़ें : सांसद शफीकुर्रहमान बर्क बोले, राम जन्मभूमि के फैसले में हुई नाइंसाफी, मस्जिदें छीनने की हो रही कोशिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details