उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

चंद्रयान 3 को लेकर सांसद शफीकुर्रहमान बर्क बोले, पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम को देनी चाहिए दुआ

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 23, 2023, 3:20 PM IST

संभल से सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि चंद्रयान 3 की कामयाबी से देश का नाम रोशन होगा. उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अबदुल कलाम को दुआ देनी चाहिए. क्योंकि उन्होंने साइंस की दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है.

chandrayaan 3
chandrayaan 3

चंद्रयान 3 को लेकर सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का बयान

संभल:चंद्रयान 3 को लेकर संभल के सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है और इससे हमारे देश का ही नाम रोशन होगा. उन्होंने कहा कि हम सभी को पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को दुआ देनी चाहिए. क्योंकि उनके द्वारा फैलाई गई रोशनी में आज हम आगे बढ़ रहे हैं और देश तरक्की कर रहा है.

हमेशा से अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने चंद्रयान 3 को लेकर कहा कि इस मिशन की कामयाबी से हमारे देश का नाम रोशन होगा. सपा सांसद ने कहा कि हमारे देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम आजाद जिन्होंने साइंस की दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है, हमें उनको दुआ देनी चाहिए. क्योंकि उन्होंने देश के लिए इतना बड़ा काम किया है. वह देश के राष्ट्रपति रहे यह अलग बात है. लेकिन, इससे बड़ी बात यह है कि वह बहुत बड़े साइंटिस्ट थे.

उन्होंने देश के अंदर वो रोशनी फैलाई, जिससे देश चारों ओर से तरक्की कर रहा है और आगे बढ़ रहा है. सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि अब चंद्रयान वाला मामला ही देख लीजिए. यह चांद के ऊपर पहुंचने के बाद इतनी ऊंचाई पर आखिरी सफर तय करेगा तो इससे हमारे ही देश का नाम ऊंचा होगा. गौरतलब है कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन अपने सबसे महत्वपूर्ण मिशन मून के लिए चंद्रयान-3 को चांद पर सॉफ्ट लैंडिंग कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है. चंद्रयान-3 को लेकर पूरा देश खुशी से लबरेज है. चंद्रयान-3 की लेडिंग को लेकर प्रार्थनाएं और दुआएं की गईं. वहीं, संभल के सपा संसद ने भी चंद्रयान-3 को लेकर अपनी खुशी जाहिर की.

यह भी पढ़ें:Chandrayaan-3 Mission: लांचिंग टीम में गाजीपुर के वैज्ञानिक भी शामिल, गांव में मिशन की सफलता के लिए प्रार्थना

ABOUT THE AUTHOR

...view details