उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निकाय चुनावः समाजवादी पार्टी में बगावत, संभल में सांसद बर्क ने निर्दलीय प्रत्याशी को दिया समर्थन - संभल नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष पद

संभल में निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी में दो गुट हो गए हैं. जहां पार्टी ने विधायक की पत्नी को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, सपा सांसद डॉ. बर्क ने इसके विपरीत निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन का एलान किया है.

सपा सांसद डॉ. बर्क का बयान.
सपा सांसद डॉ. बर्क का बयान.

By

Published : Apr 20, 2023, 3:44 PM IST

सपा सांसद डॉ. बर्क का बयान.

संभलःयूपी निकाय चुनाव से पूर्व संभल में समाजवादी पार्टी में बगावत शुरू हो गई है. सपा विधायक इकबाल महमूद की पत्नी रुखसाना इकबाल के खिलाफ जाकर सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन की घोषणा की है. उन्होंने अपनी पार्टी की प्रत्याशी को चुनाव नहीं लड़ाने का ऐलान किया है. निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी की गुटबाजी अब संभल की सड़कों पर देखने को मिलेगी.

संभल नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष पद के लिए समाजवादी पार्टी ने विधायक इकबाल महमूद की पत्नी रुखसाना इकबाल को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, अपने बयानों को लेकर हमेशा से सुर्खियों में रहने वाले संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने निर्दलीय प्रत्याशी यासीन सैफी को समर्थन देने की घोषणा की है. यही नहीं सपा सांसद ने यासीन सैफी को पार्टी से अलग अपना प्रत्याशी घोषित किया है. सांसद का कहना है कि जीत सच्चाई की हो और ईमानदारी की हो. इसलिए उन्होंने ऐसे उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारा है. इसके अलावा सपा सांसद डॉ. बर्क ने नगर पालिका में अब तक ठीक ढंग से काम ना होने का आरोप भी लगाया है.

अब संभल नगरपालिका इलाके में सांसद बर्क और विधायक इकबाल महमूद चुनावी मैदान में एक-दूसरे के खिलाफ खड़े नजर आएंगे, यह लगभग पूरी तरह से तय माना जा रहा है. बता दें कि बीते दिनों टिकट नहीं मिलने पर चंदौसी में समाजवादी पार्टी की प्रदेश सचिव रेनू कुमारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. वहीं अब संभल में सपा सांसद और सपा विधायक के निकाय चुनाव में आमने सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी की राह मुश्किल होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें-सपा विधायक इकबाल महमूद ने सांसद शफीकुर्रहमान बर्क पर साधा निशाना, लगाया गंभीर आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details