संभलःयूपी निकाय चुनाव से पूर्व संभल में समाजवादी पार्टी में बगावत शुरू हो गई है. सपा विधायक इकबाल महमूद की पत्नी रुखसाना इकबाल के खिलाफ जाकर सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन की घोषणा की है. उन्होंने अपनी पार्टी की प्रत्याशी को चुनाव नहीं लड़ाने का ऐलान किया है. निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी की गुटबाजी अब संभल की सड़कों पर देखने को मिलेगी.
संभल नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष पद के लिए समाजवादी पार्टी ने विधायक इकबाल महमूद की पत्नी रुखसाना इकबाल को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, अपने बयानों को लेकर हमेशा से सुर्खियों में रहने वाले संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने निर्दलीय प्रत्याशी यासीन सैफी को समर्थन देने की घोषणा की है. यही नहीं सपा सांसद ने यासीन सैफी को पार्टी से अलग अपना प्रत्याशी घोषित किया है. सांसद का कहना है कि जीत सच्चाई की हो और ईमानदारी की हो. इसलिए उन्होंने ऐसे उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारा है. इसके अलावा सपा सांसद डॉ. बर्क ने नगर पालिका में अब तक ठीक ढंग से काम ना होने का आरोप भी लगाया है.