संभल:अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने फिर से बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. विधानसभा चुनाव में ड्यूटी करने वाले इंस्पेक्टरों को हटाने पर एसपी सांसद डॉ. बर्क ने बीजेपी का बगैर नाम लिए कहा कि अच्छा काम करने वाले इन्हें पसंद नहीं है. जुल्म, ज्यादती और बेईमानी करने वाले इन्हें पसंद हैं. यही नहीं उन्होंने कहा कि इलेक्शन में मदद करने वाले बीजेपी को पसंद हैं.
संभल के दीपा सराय स्थित अपने आवास पर शनिवार को समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि अच्छा और सही काम करने वाले उन्हें (बीजेपी) पसंद नहीं है. वह तो ऐसे लोगों को पसंद करते हैं, जो बेईमानी करते हैं, जुल्म और ज्यादती करते हैं. सपा सांसद ने कहा कि इलेक्शन ईमानदारी से होना चाहिए और अगर इलेक्शन ईमानदारी से नहीं हुआ. तो देश में प्रजातंत्र खत्म हो जाएगा, हमारा संविधान खत्म हो जाएगा.
उन्होंने बीजेपी का नाम दिए बगैर कहा कि यह तो देश में ऐसे हालात पैदा करना चाहते हैं कि लड़ाई हो और दंगे हो. उन्होंने कहा कि 2024 को लेकर यह सभी पालराईजेशन किया जा रहा है. इनके सलूक अच्छे लोगों के लिए नहीं हैं. इन्हें तो ऐसे लोग पसंद हैं जो बेईमान हो और जुल्म ज्यादती करें तथा उनके इशारे पर काम करें. सपा सांसद ने कहा कि मुंसिफाना मिजाज वालों को हटाने का काम किया जा रहा है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.