संभल: लोकसभा चुनाव से पूर्व एक बार फिर सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने बीजेपी पर करारा हमला बोला है. उन्होंने बीजेपी के शुक्रिया मोदी भाईजान अभियान को लेकर कहा कि मुसलमान किसी के मोहताज नहीं है. उन्होंने मुस्लिम महिलाओं से कहा कि वोट का गलत इस्तेमाल ना करें. क्योंकि इस वक्त मुसलमान बहुत दुखी हैं. मुस्लिम महिलाएं जानती हैं कि उनके शौहर और लड़के मारे गए. सरकार के लुभाने वाले कार्यक्रम मुस्लिम महिलाओं के वोट नहीं ले पाएंगे.
डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने रविवार को अपने आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मोदी मिशन योजना मुस्लिम महिलाओं के मिशन के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि मुसलमान किसी के मोहताज नहीं है. वह अपनी महिलाओं को समझाएंगे कि जो भी काम करना है, अपने समाज की भलाई के लिए करें. लेकिन, किसी के कहने से गलत रास्ते पर नहीं जाएं.
इसे भी पढ़े-सांसद डॉ. बर्क का बड़ा बयान, कहा- जय श्रीराम के नारे लगवाकर मुसलमानों को मरवा रही भाजपा और आरएसएस