संभल : थाने में दरोगा की गोली से महिला की मौत पर सियासत तेज हो गई है. मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक जियाउर्रहमान बर्क ने यूपी सरकार पर हमला बोला है. कहा है कि थानों में बाजार लगाकर लूट हो रही है. सवाल उठाया कि दरोगा की अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं हुई? मांग की है कि सरकार फरार दरोगा को गिरफ्तार कर उसे नौकरी से बर्खास्त करे.
संभल लोकसभा सीट से सपा के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के पौत्र एवं मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट से सपा के विधायक जियाउर्रहमान बर्क ने गुरुवार को संभल स्थित अपने आवास पर अलीगढ़ के थाने में दरोगा की गोली से महिला की मौत पर आक्रोश जताया. कहा कि अलीगढ़ ही नहीं, प्रदेश भर के थानों में बाजार लगाकर लूट हो रही है. सपा विधायक ने सवाल उठाया कि आखिर जब आवेदन ऑनलाइन है तो दरोगा ने घर जाकर जांच क्यों नहीं की ?
सपा विधायक ने कहा कि इस मामले में सरकार जांच कराए. अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो समझा जाएगा कि सरकार भी लूट में शामिल है. कहा कि इस मामले में इरादतन हत्या का केस दर्ज कर दरोगा को गिरफ्तार किया जाए. वहीं अभी तक माफिया अतीक-अशरफ की पत्नियों की गिरफ्तारी न होने पर कहा कि उस इस मामले नहीं जोड़ेंगे, क्योंकि उन दोनों से गोली नहीं चली है. सपा विधायक ने सरकार से मांग की है कि आरोपी दारोगा को गिरफ्तार कर उसे बर्खास्त किया जाए.
बता दें कि अलीगढ़ के ऊपरकोट नगर कोतवाली के मुंशियाने में बीते 8 दिसंबर की दोपहर दारोगा मनोज कुमार शर्मा की सरकारी पिस्टल से महिला को गोली लगी थी. इलाज के दौरान 52 वर्षीया इशरत ने दम तोड़ दिया. वहीं गैर इरादतन हत्या का आरोपी दारोगा मनोज कुमार अभी फरार चल रहा है. जिस पर इनाम भी घोषित किया गया है.