उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा विधायक इकबाल महमूद बोले, सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के पौत्र जियाउर्रहमान बर्क एक्सीडेंटल विधायक - सांसद शफीकुर्रहमान बर्क

संभल में सपा विधायक इकबाल महमूद ने कहा है कि सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के पौत्र जियाउर्रहमान बर्क एक्सीडेंटल विधायक हैं. इसके अलावा उन्होंने सपा सांसद पर तीखा हमला बोला है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : May 8, 2023, 3:18 PM IST

संभल: सपा प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार को चुनाव लड़ाने वाले संभल के सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क और सपा विधायक इकबाल महमूद के बीच तलवारें खिंच गई हैं. समाजवादी पार्टी के दो गुटों की लड़ाई अब सड़क पर आ गई है. विधायक इकबाल महमूद ने सांसद बर्क पर हर चुनाव में पार्टी की खिलाफत करने का आरोप लगाते उम्मीद जताई है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी उन्हें टिकट नही देगी. वहीं, सपा विधायक इकबाल महमूद ने सांसद के पौत्र एवं मुरादाबाद की विधानसभा सीट से सपा विधायक जियाउर्रहमान बर्क को एक्सीडेंटल विधायक बताते हुए कहा कि उन्हीं की वजह से सांसद पौत्र को विधायक की गद्दी मिली है.

सपा विधायक इकबाल महमूद ने ये कहा.

बता दें कि निकाय चुनाव में संभल नगर पालिका सीट पर सपा ने संभल के सपा विधायक इकबाल महमूद की पत्नी रुखसाना इकबाल क़ो प्रत्याशी बनाया था. वहीं, सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने निर्दलीय फरहाना को चुनाव लड़ाया. सांसद के साथ उनके पौत्र एवं कुंदरकी के सपा विधायक जियाउर्रहमान बर्क भी इस चुनाव में अपने दादा के साथ दिखे थे यही नहीं सांसद ने कहा था कि सपा नेतृत्व ने उन्हें बिना बताए प्रत्याशी घोषित किया इसलिए अपने वजूद का अहसास कराने को वे निर्दलीय को लड़ा रहे हैं. सपा उनसे है वे सपा से नहीं हैं.

वहीं, अब संभल के सपा विधायक इकबाल महमूद ने कहा कि 1995 से बर्क सपा में हैं. वह खुद 1996 से सपा में हैं. सांसद बर्क इस दौरान रालोद, AIMIM और डीपी यादव की पार्टी से लड़े हैं जबकि वह हमेशा सपा के साथ रहे. हर चुनाव में सांसद ने सपा की खिलाफत की है. सांसद के पौत्र एवं कुंदरकी के सपा विधायक को विधायक ने एक्सीडेंटल विधायक बता दिया.

वहीं, विधायक ने निकाय चुनाव प्रभारी फिरोज खां पर निकाय चुनाव के दौरान गायब रहने का भी आरोप लगाते हुए कहा कि 94 साल की उम्र और चुनाव में सपा की खिलाफत से मुझे नहीं लगता कि सपा शफीकुर्रहमान बर्क को 2024 में टिकट देगी. बहरहाल निकाय चुनाव के बाद स़ंभल में सपा के विधायक और सांसद खेमे में दो फाड़ के बाद 2024 में सपा की राह आसान नजर नहीं आ रही है.

ये भी पढ़ेंः MIG 21 Crash in Hanumangarh: हनुमानगढ़ में मकान पर मिग 21 फाइटर जेट गिरा, 3 की मौत, 3 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details