संभल: सपा प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार को चुनाव लड़ाने वाले संभल के सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क और सपा विधायक इकबाल महमूद के बीच तलवारें खिंच गई हैं. समाजवादी पार्टी के दो गुटों की लड़ाई अब सड़क पर आ गई है. विधायक इकबाल महमूद ने सांसद बर्क पर हर चुनाव में पार्टी की खिलाफत करने का आरोप लगाते उम्मीद जताई है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी उन्हें टिकट नही देगी. वहीं, सपा विधायक इकबाल महमूद ने सांसद के पौत्र एवं मुरादाबाद की विधानसभा सीट से सपा विधायक जियाउर्रहमान बर्क को एक्सीडेंटल विधायक बताते हुए कहा कि उन्हीं की वजह से सांसद पौत्र को विधायक की गद्दी मिली है.
बता दें कि निकाय चुनाव में संभल नगर पालिका सीट पर सपा ने संभल के सपा विधायक इकबाल महमूद की पत्नी रुखसाना इकबाल क़ो प्रत्याशी बनाया था. वहीं, सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने निर्दलीय फरहाना को चुनाव लड़ाया. सांसद के साथ उनके पौत्र एवं कुंदरकी के सपा विधायक जियाउर्रहमान बर्क भी इस चुनाव में अपने दादा के साथ दिखे थे यही नहीं सांसद ने कहा था कि सपा नेतृत्व ने उन्हें बिना बताए प्रत्याशी घोषित किया इसलिए अपने वजूद का अहसास कराने को वे निर्दलीय को लड़ा रहे हैं. सपा उनसे है वे सपा से नहीं हैं.