जानकारी देते हुए से सपा विधायक इकबाल महमूद संभल: उत्तर प्रदेश के स्कूलों में मुगलों का इतिहास नहीं पढ़ाए जाने के सरकार के फैसले पर सपा विधायक ने कड़ी अपत्ति जताई है. समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल महमूद ने मुगलों का बचाव करते हुए कहा कि मुगलों ने भारत को ताजमहल, लालकिला, कुतुब मीनार जैसी इमारतें दी है. उन्होंने भारत का पैसा भारत में ही लगाया है. ऐसे में मुगलों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता.
सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे और वर्तमान में संभल विधानसभा सीट से सपा विधायक इकबाल महमूद ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार मुसलमानों के खिलाफ जो कुछ भी कर सकती है. वह सब कर रही है. मुगलों का शासन हिंदुस्तान में बहुत लंबा रहा है. सिर्फ उत्तर प्रदेश से इसे हटा देने से यह मिट नहीं जाएगा. मुगलों का शासन किसी से छुपा हुआ नहीं है. पूरी दुनिया इससे वाकिफ है. सपा विधायक ने मुगलों का बचाव करते हुए कहा कि मुगलों ने भारत को ताज महल, कुतुब मीनार लालकिला जैसी शाही इमारतें दी है. इनता ही नहीं भारत का पैसा भारत में ही लगाया है. ऐसे में मुगलों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. लेकिन हां तमाम ऐसे लोग भी हुए हैं, जिन्होंने भारत को लूटा है.
सपा विधायक ने कहा कि सरकारें ज्यादा समय तक नहीं रहती. कांग्रेस भी 30-40 साल राज कर चली गई और अब मौजूदा सरकार भी ज्यादा दिन तक नहीं रह सकती. उन्होंने उम्मीद जताई कि 2024 के लोकसभा चुनाव में यह सरकार भी निपट जाएगी. इसलिए इतिहास किसी के मिटाने से नहीं मिट सकता. उन्होंने सरकार को नसीहत दी है कि पहले मुगलों के इतिहास को पढ़ें. 12वीं की किताबों से मुगलों के इतिहास को खत्म करने से कुछ नहीं होगा. बच्चे उनका इतिहास घर बैठ कर भी पढ़ लेंगे या उनके माता-पिता पढ़ाएंगे.
सपा विधायक ने सरकार पर तंज कसा कि सरकार उत्तर प्रदेश में जितनी भी पुरानी किताबें हैं. उनको जब्त कर ले. ताकि किसी को इतिहास की जानकारी न रहे. मुसलमानों ने इन्हीं कारणों से सरकार से दूरी बना रखी है. सरकार सिर्फ अपने लिए और अपने वोटों के लिए ही काम कर रही है. सपा विधायक ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी उत्तर प्रदेश में सिर्फ हिंदू-मुस्लिम करने के लिए ही आए हैं. हिंदू राष्ट्र के सवाल पर सपा विधायक ने कहा कि भारत कभी हिंदू राष्ट्र नहीं हो सकता और न ही सरकार कर सकती. यह सिर्फ वोट बैंक के लिए इस तरह का हथकंडा अपना रही है.
यह भी पढ़ें-विंध्याचल धाम में बिहार से दर्शन करने आए पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने की हवाई फायरिंग, गिरफ्तार