संभल : बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के हिंदुओं को 3 से 4 बच्चे पैदा करने के बयान के बाद राजनीति गरमा गई है. संभल के सपा विधायक इकबाल महमूद ने कहा कि अगर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने समुदाय के लोगों से बच्चे पैदा करने की बात कह रहे हैं तो पहले कम से कम उनके खाने-पीने और रहने का इंतजाम करें. सपा विधायक ने कहा कि जिन लोगों को कोई काम नहीं होता तो वह घर में पड़े रहकर बच्चे पैदा कर रहे हैं.
आपको बता दें कि संभल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल महमूद ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर निशाना साधा. कहा कि अगर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अधिक बच्चा पैदा करने की बात कह रहे हैं तो वह करें, अगर वह अपने समुदाय के लोगों से कह रहे हैं तो लोग बच्चे पैदा करें. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी एक केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि हिंदू लोग ज्यादा बच्चे पैदा करें लेकिन मैं कहता हूं कि पहले उनके खाने-पीने का और उनके पढ़ने लिखने का इंतजाम करें. रहने का भी पूरा प्रबंध करें. अगर उनके पास खाने-पीने का कुछ नहीं है तो उपलब्ध कराइए.