सपा विधायक इकबाल महमूद ने सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क पर निशाना साधा संभलः यूपी निकाय चुनाव के बीच जिले के सपा विधायक ने अपनी ही पार्टी के सांसद पर निशाना साधा है. विधायक इकबाल महमूद ने समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने कभी संभल में पार्टी के किसी भी उम्मीदवार का साथ नहीं दिया. सपा विधायक सोमवार को समाजवादी पार्टी से संभल नगर पालिका अध्यक्ष पद की उम्मीदवार अपनी पत्नी रुखसाना इकबाल का नामांकन कराने पहुंचे थे.
यूपी निकाय चुनाव में नगर पालिका अध्यक्ष संभल से समाजवादी पार्टी ने रुखसाना इकबाल को उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने पहले चरण के नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. नामांकन के बाद रुखसाना इकबाल ने मीडिया से कहा कि समाजवादी पार्टी ने उन पर विश्वास जताया है. ऐसे में उनका लक्ष्य पार्टी का विश्वास हासिल करना और चुनाव जीतना है. शहर को हरा-भरा रखना, सड़कों को दुरुस्त करना और शहरवासियों को मच्छरों से मुक्ति दिलाना उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेगा.
इस दौरान उनके विधायक पति इकबाल महमूद ने अपने विरोधियों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उनका इरादा कभी निकाय चुनाव लड़ने का नहीं था. लेकिन, उन्होंने जिस पर भी दांव लगाया, उसी ने विश्वासघात किया. ऐसे में अब संभल के लिए एक मजबूत उम्मीदवार के तौर पर पार्टी ने उनकी पत्नी को अपना प्रत्याशी बनाकर भेजा है. उन्होंने दावा किया कि निकाय चुनाव में उनकी पत्नी अध्यक्ष पद चुनी जाएंगी. जनता का उन्हें हमेशा से साथ मिलता रहा है. अबकी बार भी वह निकाय चुनाव में जीतेंगी.
सपा विधायक इकबाल महमूद ने कहा कि संभल शहर में सबसे अधिक प्रकोप मच्छरों का है, केंद्र सरकार भी इसे लेकर गंभीर है. ऐसे में चुनाव जीतने के बाद प्राथमिकता यही रहेगी कि शहर को मच्छर और मलेरिया मुक्त बनाया जाए. सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क को लेकर विधायक ने कहा कि उन्होंने संभल में पार्टी के किसी उम्मीदवार का साथ नहीं दिया, पार्टी के किसी उम्मीदवार को चुनाव नहीं लड़ाया. महमूद ने खुद को ही समाजवादी पार्टी और उम्मीदवार बताया. पूरी जनता उनके साथ है. बता दें कि विधायक इकबाल महमूद सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं.
ये भी पढ़ेंःबसपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री रतनलाल अहिरवार को न टिकट मिला और न सम्मान