उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो हजार के नोट बंद करने पर सपा विधायक इकबाल महमूद बोले- लूट रहीं अडानी और अंबानी की कंपनियां - नोटबंदी पर सपा विधायक का बयान

संभल से सपा विधायक इकबाल महमूद ने दो हजार के नोटबंद करने के सरकार के फैसले पर कड़ा एतराज जताया. कहा कि भाजपा सरकार अब जाने वाली है, इसलिए ऐसे फैसले ले रही है.

दो हजार की नोटबंदी पर सपा विधायक का बड़ा बयान.
दो हजार की नोटबंदी पर सपा विधायक का बड़ा बयान.

By

Published : May 20, 2023, 6:04 PM IST

दो हजार की नोटबंदी पर सपा विधायक का बड़ा बयान.

संभल :संभल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल महमूद ने दो हजार के नोट बंद करने के फैसले पर सरकार की आलोचना की. कहा कि बीजेपी सरकार बेवजह जनता को परेशान कर रही है, अब बीजेपी सरकार जाने वाली है. सरकार के पंख निकल आए हैं. कर्नाटक में पीएम मोदी का जादू नहीं चला. अब केंद्र में जनता की लोकप्रिय सरकार बनेगी. जिस तरह से ईस्ट इंडिया कंपनी ने देश को लूटा था वैसे ही अब अडानी और अंबानी नाम की दो कंपनियां हिंदुस्तान को लूट रहीं हैं.

सपा विधायक इकबाल महमूद ने कहा कि बीजेपी सरकार पहले भी नोटबंदी कर चुकी है लेकिन उसका नतीजा सभी के सामने हैं. दो हजार के नोट को छापने में हजारों करोड़ रुपए खर्च कर दिए लेकिन अब इसको भी बंद कर दिया. सरकार जनता को बेवजह परेशान करने का काम कर रही है. दो हजार के नोट को बंदी करना जनता को परेशान करना ही है. आमजन को परेशान करने के लिए नई-नई स्कीम लाई जा रही है. उन्होंने कहा कि अब बीजेपी सरकार जाने वाली है. जाने वालों के पंख निकल आए हैं. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू नहीं चला. तमाम कोशिशें सरकार ने की लेकिन सब नाकाम रहीं. जनता बदलाव चाहती है. केंद्र में अब जनता की लोकप्रिय सरकार बनेगी.

सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे इकबाल महमूद ने कहा कि केंद्र सरकार ने अडानी और अंबानी को लाभ पहुंचाने के अलावा कोई कार्य नहीं किया. कहा कि हिंदुस्तान जब आजाद हुआ था तो ईस्ट इंडिया कंपनी को भारत से भगा दिया गया था. भारत में दो कंपनियां अडानी और अंबानी नाम से आ गईं हैं. ये कंपनियां हिंदुस्तान को लूट रहीं हैं. सपा विधायक ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप कम से कम जनता का तो ध्यान रखो, अब दो हजार के नोट बंद करने के बाद इसका भी नतीजा जल्द आ जाएगा. सरकार की यह योजना कारगर नहीं है. अगर नोटबंद कर ही कर रहे हैं तो उसका कारण भी बताएं.

यह भी पढ़ें :एसपी विधायक इक़बाल महमूद बोले, दादा डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क की जड़ें काट रहे कुंदरकी विधायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details