संभल: माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर को सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने नाजायज बताया है. उन्होंने कहा कि इस तरह के एनकाउंटर को जायज नहीं ठहराया जा सकता. देश का संविधान सर्वोच्च है. दोषियों को न्यायपालिका के माध्यम से ही सजा मिलनी चाहिए थी.
सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने यह कहा.
संभल जिले के बबराला में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर पहुंचे सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने असद अहमद एवं शूटर गुलाम का एनकाउंटर किए जाने पर अपनी राय रखी.
उन्होंने यूपी सरकार की एनकाउंटर पॉलिसी को गलत ठहराया. कहा कि जिस तरह से यूपी में एनकाउंटर हो रहे हैं ऐसे में न्यायपालिका का कोई महत्व नहीं रह जाता है. उन्होंने असद के एनकाउंटर को नाजायज बताया. सपा मुखिया अखिलेश यादव, सपा सांसद डॉ. बर्क के बाद अब समाजवादी पार्टी के ही पूर्व सांसद ने योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए सरकार पर सवाल उठाए हैं.
पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि बाबा साहेब ने अत्याचार झेलते हुए दुनिया में अपना नाम रोशन किया. उनका बनाया गया संविधान दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संविधान है. इसमें सभी को प्रतिनिधित्व दिया गया है. सपा नेता ने 2024 चुनाव से पूर्व दलितों पर सभी पार्टियों के हक जताने पर बीजेपी पर निशाना साधा.
कहा कि बीजेपी शासन में दलितों पिछड़ों और अल्पसंख्यकों का ही शोषण हुआ है. समाजवादी पार्टी सभी वर्गों को साथ लेकर चल रही है. उन्होंने कहा कि जब तक दलितों को उनका हक नहीं मिल जाता तब तक समाजवादी पार्टी लगातार संघर्ष करती रहेगी. दलितों को सिर्फ वोट बैंक के रूप में ही नहीं देखा जाना चाहिए. सपा दलितों के लिए काम कर रही है और लगातार करती रहेगी. यूपी निकाय चुनाव को लेकर पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी को मजबूत करने की तैयारी हो रही है.
ये भी पढ़ेंः अतीक अहमद और अशरफ से पूछताछ जारी, बेटे असद-शूटर गुलाम का हुआ पोस्टमार्टम