संभल:मुजफ्फरनगर में महिला शिक्षिका द्वारा छात्र की अन्य छात्रों से पिटाई कराने का मामला तूल पकड़ गया है. मुजफ्फरनगर की आंच अब संभल जिले में भी पहुंच गई है. संभल में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने आरोपी महिला शिक्षिका के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की मांग करते हुए मुकदमा दर्ज करने के लिए थाने में लिखित शिकायत की है.
यह भी पढ़े-दूसरे बच्चे से छात्र को चांटा लगवाने वाली टीचर बोली, मेरा इरादा गलत नहीं था, मैं दिव्यांग हूं
समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष फिरोज खान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने हयात नगर थाने में तहरीर दी है. फिरोज खान ने कहा कि जिस तरह से सोशल मीडिया पर महिला टीचर द्वारा एक छात्र की पिटाई अन्य छात्रों से कराने की घटना सामने आई है, यह वाकई में अफसोस जनक घटना है. उन्होंने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए आरोपी महिला शिक्षिका के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की मांग की है. फिरोज खान ने आरोपी महिला शिक्षिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तहरीर दी है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के मंदिर में अगर इस तरह की घटनाएं होगी तो इससे बच्चों पर क्या असर पड़ेगा. फिरोज खान ने इस मामले में सरकार से भी आवश्यक कदम उठाने की मांग की है.