सम्भल: जनपद के थाना धनारी क्षेत्र में एक बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपनी मां की गला दबाकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. हत्यारोपी बेटे को हिरासत मे लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है, जबकि हत्या में शामिल बहू फरार बताई जा रही है.
संभल: जमीन के लिए बेटे ने पीट-पीटकर की मां की हत्या - संभल न्यूज
सम्भल जनपद के थाना धनारी क्षेत्र के गांव बरखेड़ा में एक बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपनी मां की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि मां ने अपनी 2 बीघा जमीन को बेचने से बेटे को रोक दिया था. पुलिस ने मामले में हत्यारोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है जबकि हत्यारोपी बहू फरार बताई जा रही है.
संभल में जमीन के लिए बेटे ने मां की हत्या की.
जनपद के गांव बरखेड़ा में मात्र 2 बीघा जमीन को बेचने से मना करने पर बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर पहले तो अपनी बूढ़ी मां को खूब पीटा. जब इससे भी मन नहीं भरा तो बेटे और बहू ने मिलकर गला दबाकर मां की हत्या कर दी. इस घटना का पता जब ग्रामीणों को चला तो उन्होनें बेटे को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. बेटी ने अपनी भाई के और भाभी के खिलाफ मां की हत्या का मामला दर्ज कराया है.