उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल में घरेलू कलह में बेटे ने किया सुसाइड तो गम में मां ने भी दे दी जान - घर के झगड़े में दो ने दी जान

संभल में विवाद में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. मां ने बेटे की लाश देखी तो अपने होश खो बैठी. कुछ घंटे के बाद मां ने भी जान दे दी. परिवार में एक साथ दो मौतों से कोहराम मचा हुआ है.

संभल में घरेलू कलह में बेटे ने किया सुसाइड तो गम में मां ने भी दे दी जान
संभल में घरेलू कलह में बेटे ने किया सुसाइड तो गम में मां ने भी दे दी जान

By

Published : Jun 3, 2023, 5:56 PM IST

संभल :जिले से 40 साल के एक युवक ने घर के झगड़े से परेशान होकर जान दे दी. बेटे की मौत के बाद मां गम में डूब गई. कुछ देर बाद उसने भी आत्महत्या कर ली. परिवार में दो आत्महत्याओं के बाद से सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव के लोग भी गमगीन हैं. परिवार के लोगों ने दोनों के शवों का अंतिम संस्कार कर दिया.

घटना गुन्नौर थाना इलाके के गांव गढ़िया की है. गांव की महिला सखी ने बताया कि वह मंदिर में दर्शन के लिए गईं थीं. इस दौरान शुक्रवार की रात घरेलू कलह में उसके 40 वर्षीय पति ऋषिपाल ने जान दे दी. मामले की जानकारी होने पर वह घर पहुंचीं. पति की मौत के बाद शनिवार की सुबह उसकी सास ने भी जान दे दी. एक ही परिवार में 2 मौतों के बाद सभी गमगीन हो गए. गांव में भी मातम पसर गया.

परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए दोनों के शवों का अंतिम संस्कार कर दिया. ऋषिपाल के एक भाई की पिछले वर्ष मौत हो गई थी. पड़ोसी महिला हरप्यारी ने बताया कि पहले बेटे ने जान देने की कोशिश की. उसे अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी. इसके बाद मां ने भी जान दे दी.

बताया जा रहा है कि परिवार में आए दिन कलह रहती थी. इससे ऋषिपाल परेशान रहता था. इसी के चलते उसने यह कदम उठाया. गुन्नौर पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक कुमार सिद्धू ने बताया कि दो आत्महत्याओं की पुलिस को जानकारी नहीं है. थाना स्तर पर भी कोई सूचना नहीं दी गई थी.

यह भी पढ़ें :मिट्टी निकालने गए दो सगे भाइयों की ढांग में दबकर मौत, परिवार में कोहराम

ABOUT THE AUTHOR

...view details