उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुत्र और पुत्रवधु ने की थी महिला की हत्या, जानें क्यों ली वृद्धा की जान - संभल में महिला की हत्या

थाना बनियाठेर के ग्राम औरंगपुर सिलेक्टा में 22 मार्च को एक औरत की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई थी. मृतका की उम्र लगभग 60 वर्ष थी. वारदात की वजह पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. 48 घण्टे के अंदर पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बनियाठेर पुलिस ने बुधवार को मृतका के बेटे और बहू को गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी संभल.
एसपी संभल.

By

Published : Mar 25, 2021, 4:11 AM IST

संभलःथाना बनियाठेर के ग्राम औरंगपुर सिलेक्टा में 22 मार्च को एक औरत की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई थी. मृतका की उम्र लगभग 60 वर्ष थी. वारदात की वजह पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. 48 घण्टे के अंदर पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बनियाठेर पुलिस ने बुधवार को मृतका के बेटे और बहू को गिरफ्तार कर लिया है.

पुत्र और पुत्रवधु ने की थी महिला की हत्या.

यह भी पढ़ेंः अंतर्राज्यीय गैंग के तीन अभियुक्त गिरफ्तार, सवा करोड़ की स्मैक बरामद

संभल के एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया की 22 मार्च को ग्राम औरंगपुर सेलेटा थाना बनियाठेर अंतर्गत एक औरत की हत्या हुई थी. मरने वाली महिला का पारिवारिक विवाद चल रहा था. उन्होंने बताया कि घर के मुखिया ने एक भाई के नाम प्लॉट कर दिया था, इससे एक बेटा और बहू नाराज हो गए और उन्होंने अपनी मां की हत्या कर दी. आरोपियों का कहना है कि उनकी माता उन्हें परेशान करती थीं. उनका एक प्लॉट उनके भाई के नाम कर दिया था. इससे तंग आकर इन दोनों ने अपनी मां की हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details