उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Panchayat Election: चुनाव चिन्ह आवंटन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां - social distancing violations

संभल के सदर ब्लॉक में गुरुवार को पंचायत चुनाव के नाम वापसी और चुनाव चिन्ह आवंटन को लेकर प्रत्याशी एकत्रित हुए. इस दौरान प्रत्याशियों की भीड़ इकट्ठा हो गई. मौजूदा जनप्रतिनिधियों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

By

Published : Apr 23, 2021, 1:56 PM IST

Updated : Apr 23, 2021, 2:38 PM IST

संभल : जिले के सदर ब्लॉक में गुरुवार को पंचायत चुनाव के नाम वापसी और चुनाव चिन्ह आवंटन को लेकर जनप्रतिनिधियों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इस दौरान सरकारी गाइडलाइन और सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
इसे भी पढ़ें-भागने के लिए कोरोना संक्रमित ने खोला दरवाजा, चौथी मंजिल की खिड़की से गिरी

संभल में गुरुवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नाम वापसी और चुनाव चिन्ह आवंटन का दिन था. इसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन की ओर से आवश्यक तैयारियां की गई थी, लेकिन प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की भीड़ ने पूरी व्यवस्था तहस नहस कर दी. भारी संख्या में जमा प्रत्याशी एक साथ सदर ब्लॉक पहुंच गए. इससे यहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इस दौरान किसी ने भी सरकारी गाइडलाइन का पालन नहीं किया. नाम वापसी और चुनाव चिन्ह आवंटन के दौरान पग-पग पर लोगों की लापरवाही देखने को मिली.

24 घंटें में 150 से अधिक कोरोना मरीज

बता दें कि संभल में पिछले 24 घंटे में 150 से अधिक कोरोना संक्रमित मिले हैं. फिलहाल जिले में कोरोना के 1206 सक्रिय मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है. वहीं, जिले में अब तक 32 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Apr 23, 2021, 2:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details