संभलः जिले में 10 दिन से लापता मदरसा छात्र का कंकाल जंगल मेंमिलने से सनसनी फैल गई. परिजनों ने कपड़ों से अपने बेटे की पहचान की. कंकाल मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. फॉरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर जांच-पड़ताल की. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई की बात कही है.
अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि असमोली थाना क्षेत्र के राया गांव के रहने वाले आकिल का बेटा आलिम (13) गांव के ही एक मदरसे में पढ़ता था. पुलिस की पूछताछ में परिजनों ने बताया कि 4 मई को आलिम मदरसे से पढ़कर घर लौटा और किताबें रखकर कुछ देर में आने की बात कहकर चला गया. देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा, तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की. मगर उसका कुछ पता नहीं लगा. इसके बाद परिजनों ने अगले दिन बेटे की गुमशुदगी थाने में दर्ज करायी.