उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दबंगों ने दुकानदार की गोली मारकर की हत्या - uttar pradesh news

संभल में दबंगों ने फेरी लगाने वाले दुकानदार बबलू की हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने आरोपी ताहिर को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ताहिर और बबलू में पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था.

दबंगों ने दुकानदार की गोली मारकर की हत्या
दबंगों ने दुकानदार की गोली मारकर की हत्या

By

Published : Mar 29, 2021, 6:41 PM IST

संभल: जिले के बनियाठेर थाना क्षेत्र के नरौली कस्बे में बेखौफ दबंगों ने फेरी लगाने वाले दुकानदार बबलू की हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. कुछ लोग फेरी लगाने वाले बबलू खान को घर से बुलाकर अपने साथ ले गए और घर से लगभग डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर बबलू की गोली मारकर हत्या कर दी. आरोप है कि बबलू की हत्या उसी के पड़ोसी ताहिर ने की है. ताहिर और बबलू के बीच पैसे की लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था, जिसको लेकर कई बार दोनों के बीच कहासुनी भी हो चुकी थी. पुलिस ने आरोपी ताहिर को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी ताहिर को गिरफ्तार
एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि "देर रात करीब 12 बजे पुलिस को सूचना मिली थी की बनियाठेर थाना क्षेत्र के नरोली इलाके में बबलू खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परीजनों की तहरीर के आधार पर जांच के बाद एक व्यक्ति ताहिर को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की वैधानिक कार्रवाई चल रही है. ताहिर और बबलू में पैसे के लेनदेन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था."

ABOUT THE AUTHOR

...view details