संभल: समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क का विवादित बयान सामने आया है. शफीकुर्रहमान ने कहा कि भारत का मुसलमान मोदी और योगी के रहमो-करम पर नहीं है. वह अल्लाह के भरोसे पर जिंदा है. उन्होंने मुसलमानों से कहा कि मायूस न हों. देश के लिए दी गई मुसलमानों की कुर्बानी को बीजेपी सरकार ने भुला दिया है.
डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने ताकत के बल पर राम जन्मभूमि विवाद का फैसला सुप्रीम कोर्ट से अपने हक में कराया है. राम मंदिर की बुनियाद रखकर उन्होंने जम्हूरियत और सेक्युलरिज्म का कत्ल किया है. मुसलमानों के लिए वह जगह बाबरी मस्जिद थी, है और हमेशा रहेगी. बता दें कि डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क बाबरी मस्जिद कमेटी के संयोजक रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया और मंदिर की आधारशिला रखी. भूमि पूजन समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद थे. पुजारियों ने मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन की शुरुआत की और फिर मोदी द्वारा मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला रखे जाने के साथ ही भूमि पूजन संपन्न हो गया.
ये भी पढ़ें:जानिए कौन हैं कोठारी बंधु ? राम मंदिर आंदोलन में निभाई थी अहम भूमिका
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल दशकों पुराने मुद्दे का समाधान करते हुए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया था. 5 अगस्त को मंदिर निर्माण की नींव रखे जाने के साथ ही राम मंदिर के लिए चलाया गया भाजपा का आंदोलन फलीभूत हो गया, जिसने भगवा दल को सत्ता के शिखर तक पहुंचा दिया.