संभलः किसान से रुपयों की डिमांड करने के आरोप में मंगलवार को लेखपाल के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है. पट्टे की रसीद देने के एवज में 70 हजार रुपये की डिमांड करने की ऑडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की है. वहीं, इस मामले में नायब तहसीलदार संभल(Naib Tehsildar Sambhal) को जांच अधिकारी नामित किया गया है.
किसान से अवैध वसूली की ऑडियो वायरल, एसडीएम ने लेखपाल को किया सस्पेंड - राजस्व निरीक्षक कार्यालय संभल
संभल जिले में किसान से रुपयों की डिमांड करने के आरोप एसडीएम ने लेखपाल को निलंबित किया है. इस मामले में नायब तहसीलदार संभल(Naib Tehsildar Sambhal) को जांच अधिकारी नामित किया गया है.
एसडीएम विनय मिश्र ने बताया कि ग्राम गुमसानी पर तैनात लेखपाल अमित कुमार(Lekhpal Amit Kumar) की एक ऑडियो वायरल हुई है, जिसमें उच्च अफसरों की छवि को धूमिल करने का काम किया गया है. काश्तकार से धन की डिमांड भी की गई है, जिसे गंभीरता से लेते हुए आरोपी लेखपाल अमित कुमार(Lekhpal Amit Kumar) को सस्पेंड किया गया है. निलंबन की अवधि में राजस्व निरीक्षक कार्यालय संभल से संबद्ध किया गया है. इस मामले में नायाब तहसीलदार संभल को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है.
पढ़ेंः गाजीपुर में लेखपाल का रुपए लेते Video Viral, जांच के आदेश