संभल: उत्तर प्रदेश में एक तरफ बरेली के मीरगंज तहसील के एसडीएम द्वारा फरियादी को मुर्गा बनाने का वीडियो वायरल हुआ था. वहीं, संभल के एसडीएम का इससे उलट वीडियो सामने आया है. उन्होंने मानवता की मिसाल पेश करते हुए एक बुजुर्ग महिला की न सिर्फ फरियाद सुनी. बल्कि बुजुर्ग महिला को अपने कार्यालय में बैठाकर चाय और नाश्ता भी कराया. एसडीएम की इस दरियादिली पर बुजुर्ग महिला उन्हें दुआएं देते नहीं थक रही है.
टीन शेड लगवाने के पैसे नहीं
संभल सदर के एसडीएम सुनील कुमार त्रिवेदी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. एसडीएम के इस वीडियो की हर कोई तारीफ कर रहा है. उन्होंने ऐसा काम किया है, जिससे हर कोई उन्हें सिर आंखों पर बिठा रहा है. मामला बीते सोमवार का है, जहां एक बुजुर्ग महिला अपनी फरियाद देकर एसडीएम के पास पहुंची थी. बुजुर्ग महिला से एसडीएम ने जब उनके आने का कारण पूछा, महिला ने बताया कि वह अकेली रहती हैं, लेकिन उसके पास मकान में टीन शेड लगवाने के लिए पैसे नहीं हैं.
एसडीएम का पसीजा कलेजा
बुजुर्ग महिला ने एसडीएम सुनील कुमार त्रिवेदी से बताया कि एक टीन शेड 700 रुपये में आती है. पैसा न होने के कारण वह टीन शेड नहीं लगवा पा रही है. उसे सिर्फ 2 टीन शेड की आवश्यकता है. बुजुर्ग महिला की बेबस हालत देख एसडीएम का कलेजा पसीज गया. उन्होंने तत्काल अपनी जेब से 1500 रुपये निकालकर बुजुर्ग महिला को दे दिए. इस दौरान बुजुर्ग महिला ने एसडीएम से कहा कि उसे सिर्फ 1400 रुपए की ही जरूरत है. 100 रुपये आप वापस ले लीजिए. बुजुर्ग महिला की ईमानदारी देखकर एसडीएम हतप्रभ हो गए.