संभल :तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे और राज्य सरकार के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. उन्होंने सनातन धर्म की तुलना मलेरिया और डेंगू से की. उनके इस बयान का विरोध होना शुरू हो गया है. संभल में कांग्रेस नेता एवं कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी कड़ी आपत्ति जताई. ट्वीट के जरिए नाराजगी जाहिर की. केंद्र सरकार से उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने जताई नाराजगी :हाल ही में तमिलनाडु सरकार में मंत्री और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना मलेरिया और डेंगू से की थी. उन्होंने सनातन धर्म को पूरी तरह मिटाने की बात भी कही थी. उदयनिधि ने कहा था कि सनातन का सिर्फ विरोध नहीं किया जाना चाहिए बल्कि, इसे समाप्त ही कर देना चाहिए. इस बयान के बाद देशभर में विरोध में आवाजें उठने लगीं. सनातन धर्म का अपमान करने वाले उदयनिधि स्टालिन के बयान पर कांग्रेस नेता एवं कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी नाराजगी जताई.
करोड़ों सनातनियों की आस्था पर कुठाराघात:आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट कर कहा कि 'सत्य सनातन के बिना भारत की कल्पना नहीं की जा सकती, सनातन को मिटाने का ख्वाब देखने वाले भारतीय नहीं हो सकते. उदयनिधि स्टालिन ने करोड़ों सनातनियों की आस्था पर कुठाराघात किया है. केंद्र सरकार को उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए'.वहीं भाजपा ने उदयनिधि के इस बयान को ईसाई मिशनरी से प्रेरित होकर खरीदा हुआ विचार करार दिया. उदयनिधि विपक्षियों के निशाने पर आ गए हैं.