सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने दिया बयान. संभल :सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के प्रमुख गुलाम नबी आजाद की ओर से इस्लाम पर दिए गए बयान का पलटवार किया. कहा कि उनका कहना गलत है. इस्लाम अल्लाह की किताब है, इस्लाम ने इंसानों को सही रास्ता दिखाया है. इस्लाम हमेशा से रहा है, इस्लाम से पहले नबी आए थे, और वह भी मुसलमान थे.
जो इम्तिहान में पास होगा उसे मिलेगी जन्नत :बता दें कि बीते दिनों गुलाम नबी आजाद ने बयान दिया था कि सभी मुस्लिम पहले हिंदू थे. इस बयान को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि गुलाम नबी आजाद का बयान पूरी तरह से गलत है. इस्लाम अल्लाह की किताब है, इस्लाम ने ही इंसानों को सही रास्ता दिया है. दुनिया इम्तिहान की जगह है, यहां सभी को मरना है जो इम्तिहान में पास होगा उसे ही जन्नत नसीब होगी.
स्याही फेंके जाने पर नहीं की कोई टिप्पणी :सपा सांसद ने गुलाम नबी आजाद के बयान को लेकर कहा कि यह उनका अपना निजी बयान है. इस्लाम से पहले जो भी नबी आए थे वह सब मुसलमान थे. सपा सांसद डॉ बर्क ने घोसी सीट से चुनाव लड़ रहे दारा सिंह चौहान को लेकर कहा कि उनकी अपनी निजी ख्वाहिशें होंगी, जिस वजह से दारा सिंह भाजपा में शामिल हो गए. उन्हें टिकट भी मिल गया. सपा सांसद ने दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंके जाने पर कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया. समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए दारा सिंह चौहान को लेकर सपा सांसद डॉ बर्क कुछ भी कहने से बच रहे हैं. हालांकि घोसी उपचुनाव सीट से भाजपा उम्मीदवार दारा सिंह चौहान के मुकाबले समाजवादी पार्टी ने सुधाकर सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है.
यह भी पढ़ें :घोसी उपचुनाव पर सपा सांसद डॉ. बर्क बोले- बीजेपी ने कोई ऐसा काम नहीं किया, जिससे पब्लिक उन्हें वोट करे
लाल किले से पीएम मोदी के भाषण पर शफीकुर्रहमान बर्क का तंज, तीसरी बार नहीं होगी वापसी