उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Bike Stunt in Sambhal: मौत के कुंए वाली बाइक से स्टंट करना पड़ा भारी, पुलिस ने किया सीज - यातायात प्रभारी अनुज मलिक

संभल पुलिस ने मौत के कुंए वाली बाइक से सड़क पर स्टंट (Bike Stunt in Sambhal) करने के दौरान पकड़ लिया. पुलिस बाइक का चालान करते हुए उसे सीज कर दिया.

Bike Stun
BikeBike Stun Stun

By

Published : Mar 11, 2023, 7:48 PM IST

संभल: सदर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को सर्कस में मौत के कुएं वाली बाइक से स्टंट करना युवक को भारी पड़ गया. पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर चालान करते हुए सीज कर दिया है. यातायात प्रभारी अनुज मलिक ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र की चौधरी सराय चौकी की पुलिस ने वाहन चेकिंग का अभियान चलाया था. यहां चेकिंग के दौरान पुलिस ने मौत के कुएं में चलने वाली बाइक से स्टंट कर रहे युवक को रोका. पुलिस की पूछताछ में युवक कुछ नहीं बोल सका. बाइक सवार के पास ना कोई कागजात मिला और न ही यह बाइक सड़क पर चलने के लिए अधिकृत है. इसके बाद पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर चालान कर उसे सीज कर दिया. यातायात प्रभारी ने वाहन चालकों से हिदायत दी कि यातायात नियमों का मखौल न उड़ाएं.

अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि कोतवाली संभल सदर कोतवाली क्षेत्र में बगैर साइलेंसर की बाइक पर स्टंट करते एक युवक को पकड़ा गया है. इस मामले में जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी. एएसपी ने कहा है कि पुलिस लगातार ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, जो बिना साइलेंसर की या फिर तेज आवाज के साथ सड़क पर दौड़ रही हैं. उनको पकड़ कर ना सिर्फ चालान करने की कार्रवाई की जा रही है बल्कि जुर्माना भी वसूला जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील कि यातायात नियमों का पालन करें. बाइक पर सदैव हेलमेट लगाकर ही चलें और तेज गति से न चलाएं.


यह भी पढे़ं- Reel Stunt in Pilibhit : पीलीभीत में रील बनाते समय झुलसा युवक, मुंह में पेट्रोल भरकर कर रहा था स्टंट

ABOUT THE AUTHOR

...view details