उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अपनी ख्वाइश पूरी करने के लिए 2 छात्र बने लुटेरे, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Robbers arrested in Sambhal

संभल पुलिस ने मंगलवार को लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, ये दोनों आरोपी छात्र है. वे अपनी ख्वाइश पूरी करने के लिए लूटेरे बन गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 18, 2022, 6:44 PM IST

संभल: लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को संभल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन दोनों के पास से लूटी हुई रकम, बाइक और अवैध हथियार बरामद किए हैं, पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार दोनों आरोपियों में से एक बीएससी फर्स्ट ईयर का छात्र है, वहीं दूसरा हाई स्कूल पास है, अपनी ख्वाहिश पूरी करने के लिए दोनों छात्र लुटेरे बन गए.

पुलिस के मुताबिक, नखासा थाना क्षेत्र में बीते 10 अक्टूबर को सिरसानाल निवासी राजीव कुमार अपनी पत्नी को संभल से घर लेकर जा रहा था. इसी बीच रास्ते में बाइक सवार दो युवकों ने महिला के हाथ से पर्स लूट लिया और फरार हो गए. इस मामले में पीड़ित ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. वही, पुलिस ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान ग्राम पीपली रहमापुर के पास दो बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया. पुलिस को देखकर दोनों भागने लगे, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने उक्त लूट की घटना को अंजाम देने का जुर्म कबूल किया. पूरी घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि लूटी हुई 6000 रुपये की रकम में से 3200 रुपये और सामान के अलावा लूट की बाइक और अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं.

पुलिस ने जिन दोनों आरोपियों जावेद और शिवम को गिरफ्तार किया है, उनमें से शिवम बीएससी फर्स्ट ईयर का छात्र है. जबकि जावेद हाई स्कूल का छात्र हैं. दोनों ही अपनी ख्वाहिश पूरी करने के लिए लुटेरे बन गए. जावेद पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं. वही, शिवम और जावेद अपनी जेब खर्च के लिए लूट और चोरी की घटना करने लगा. जावेद ने ही शिवम को हसीन सपने दिखाए थे, जिसके झांसे में आकर शिवम भी अपराधी बन गया. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है.

वह भी पढ़ें:संभल में फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गैंग का भंड़ाफोड़, दो गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details