उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुबह ही प्रेमिका के घर में घुसा था दूध कारोबारी, मामा-भांजे ने पीटकर मार डाला - दूध कारोबारी दानिश की हत्या

अवैध संबंधों और सामाजिक इज्जत बचाने के नाम यूपी में लगातार हत्याएं हो रही हैं. यूपी के संभल में दो दिन पहले दूध कारोबारी की हत्या भी अवैध संबंधों के कारण हुई थी. आरोपियों ने घर की इज्जत से खिलवाड़ करने से नाराज होकर दूध कारोबारी दानिश की हत्या (murder of milk trader Danish) कर दी थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 22, 2022, 5:04 PM IST

संभल : संभल पुलिस ने दूध कारोबारी की हत्या (murder of milk trader Danish) का पर्दाफाश कर दिया है. दो दिन पहले कारोबारी दानिश का शव उसके पड़ोसी के घर में मिला था. पुलिस ने हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही हत्या में प्रयुक्त आला ए कत्ल को भी बरामद किया है. पुलिस के अनुसार दूध कारोबारी के पड़ोस की महिला के साथ अवैध संबंध थे. इससे गुस्साए महिला के देवर और भांजे ने दानिश की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

संभल जिले की चंदौसी कोतवाली इलाके में रविवार को मोहल्ला लक्ष्मण गंज निवासी परवेज के घर में दूध कारोबारी दानिश का शव (Danish Murder case sambhal ) मिला था. दानिश के सिर पर चोटों के गंभीर निशान थे. पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश कर रही थी. मंगलवार को पुलिस ने दानिश मर्डर केस में चौंकाने वाला खुलासा किया. पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा के अनुसार दानिश के आरोपी परवेज की भाभी जैबा से अवैध संबंध थे. परवेज ने इस संबंध का विरोध करते हुए कई बार दानिश को समझाया था लेकिन वह नहीं माना. समाज में बदनामी की वजह से परवेज परेशान रहने लगा. पुलिस के मुताबिक आरोपी परवेज ने अपने भांजे सुहैब और अपनी पत्नी सना के साथ मिलकर दानिश को ठिकाने लगाने की प्लानिंग की.

पुलिस ने मर्डर केस के खुलासे के बाद पूरी कहानी बताई.

20 नवंबर की सुबह जैसे ही परवेज का भाई रिफाकत मंडी समिति में फल का ठेला लगाने पहुंचा, दानिश ज़ैबा से मिलने घर में दाखिल हो गया. इस दौरान परवेज ने अपनी पत्नी और भांजे की मदद से दानिश को पकड़ लिया. आरोप है कि इसके बाद परवेज और सुहैब ने हथौड़ी से दानिश की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. इल्जाम से बचने के लिए आरोपियों ने ही डायल 112 को फोन कर घर में शव होने सूचना भी दी. पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए दोनों आरोपी मामा भांजे को संभल के तिराहा चंदौसी के पास से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की निशानदेही से आला कत्ल भी बरामद किया गया है.

पढ़ें : क्लीनिक में डॉक्टर फरमा रहा था प्रेमिका से इश्क, पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ा फिर..

ABOUT THE AUTHOR

...view details