संभलःजिले में वांछित बदमाशों की धरपकड़ लिए थाना कोतवाली संभल पुलिस की अभियान जारी है. इस अभियान के तहत शुकवार को पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे 10000 रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनामी बदमाश के पास से अवैध शस्त्र और स्कूटी बरामद की है. आरोपी का मेडिकल कराकर न्यायालय में पेश किया गया है.
अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि सदर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे हारून नाम के बदमाश को वाजिदपुरम के पास गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से एक तमंचा 12 बोर एवं दो कारतूस 12 बोर की बरामद किए गए हैं. जबकि फर्जी नंबर पर चल रही स्कूटी को भी कब्जे में ले लिया गया है. पुलिस ने इनामी गैंगेस्टर का मेडिकल परीक्षण कराकर न्यायालय में पेश किया है. एएसपी ने बताया कि बदमाश हारून पर ₹10000 का इनाम घोषित था, वह असमोली थाने से वांछित चल रहा था.
गौरतलब है कि इससे पहले संभल बनिया ठेर थाना पुलिस ने 18 दिसंबर को 10000 के इनामी बदमाश बाबू उर्फ पिल्लन को गिरफ्तार किया था, जो काफी समय से फरार चल रहा था. पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने इनाम घोषित किया था, वही, 25 दिसंबर को जुनावई थाना पुलिस ने पिंटू नाम के 10000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने सफलता हासिल की थी.