संभल:जिले में एक शख्स को ऑनलाइन सट्टा खेलने की ऐसी लत लगी कि लोगों का उधार चुकाने के लिए दोस्त की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी. पुलिस ने घटना के एक सप्ताह बाद आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर नकदी, मोबाइल और आला कत्ल बरामद कर लिया. यह घटना असमोली थाना इलाके के मताबली पट्टी परशुराम गांव की है.
मताबली पट्टी परशुराम गांव में 2 दिसंबर को ईंट-भट्टे पर गजेंद्र का पुलिस ने शव बरामद किया था. परिजनों ने इस मामले में हत्या में मुकदमा दर्ज कराया था. वहीं, वारदात के एक सप्ताह बाद पुलिस ने शनिवार को ग्राम गुमसानी निवासी आरोपी अर्जुन सिंह को गिरफ्तार कर घटना का चौंकाने वाला खुलासा किया. एएसपी श्रीशचंद्र के अनुसार, आरोपी अर्जुन सिंह ऑनलाइन सट्टा का आदी है. इसी के चलते वह 40000 रुपये हार गया था. सट्टे में रकम हारने के बाद अर्जुन सिंह पर रकम चुकाने का दबाव बढ़ने लगा. लोग उससे तकादा करने लगे. आरोपी ने जन सेवा केंद्र चलाने वाले अपने मित्र गजेंद्र सिंह से भी 5000 रुपये सट्टा खेलने के लिए उधार लिए थे. इसमें से आधी रकम उसने गजेंद्र सिंह को दे दी थी. जबकि, शेष रकम कुछ समय बाद देने का वादा किया था.