संभल : यूपी के सीएम याेगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शुक्रवार काे राजस्थान में सनातन धर्म (sanatan dharma) पर बड़ा बयान दिया था. कहा था कि हमारा सनातन धर्म ही देश का राष्ट्रीय धर्म है. शनिवार काे सम्भल से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने इस बयान पर कहा कि यह सीएम के धर्म का मामला है, मैं उसमें कोई दखलअंदाजी नहीं करूंगा. इसके बारे में उनसे जाकर पूछिए.
पत्रकाराें से बातचीत में सांसद ने अयोध्या में राम मंदिर के अस्तित्व पर कहा कि मंदिर बना हुआ होगा, लेकिन उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है. कहा कि जहां तक धर्म का ताल्लुक है तो मैं इस्लाम धर्म का मानने वाला हूं. और मुसलमान हूं. सनातन धर्म को मानने वाले बहुत से लोग हैं. वे अपने धर्म को बेहतर जानते होंगे. मैं तो सिर्फ अपने धर्म की बात बता सकता हूं. सनातन धर्म के उसूल क्या हैं. उससे मुझे कोई ताल्लुक नहीं है. योगी जी अपने धर्म के बारे में जो कुछ बता रहे हैं वह अच्छी बात है. मैं उसमें क्या दखलअंदाजी करूं, इसकी मुझे कोई जरूरत भी नहीं है.