संभल :जिले में गुन्नौर कोतवाली इलाके में बुधवार काे एक युवक पर कुछ लाेगाें ने बेटी के साथ छेड़छाड़ का आराेप लगाया था. परिवार ने युवक की पिटाई भी कर दी थी. गुरुवार काे युवक ने जान दे दी. परिजनों ने छेड़खानी के आराेपाें काे झूठा बताते हुए तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सीओ गुन्नौर आलोक कुमार सिद्धू ने बताया कि मामला गुन्नौर का है. यहां के रहने वाले मनोज पुत्र सुम्मेरी का शव गुरुवार काे उसके घर पर मिला. मृतक के भाई नवीन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका भाई मनोज पड़ोस में ही रहने वाले एक लाेग के घर पर मजदूरी करने गया था. वहां तीन लाेगाें से उसका विवाद हाे गया था. तीनाें ने मनाेज पर बेटी के साथ छेड़खानी का आराेप लगा दिया था. तीनाें ने मनोज की पिटाई भी कर दी थी. इसके अलावा जान से मारने की धमकी भी दी थी.