उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Sambhal News : छेड़छाड़ के आराेपी ने दी जान, 2 दिन पहले युवती के परिवार ने की थी पिटाई - संभल न्यूज

संभल के गुन्नौर इलाके में एक युवक ने जान दे दी. परिजनाें ने युवती के परिवार पर झूठे आराेप लगाने की तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

संभल के गुन्नौर इलाके में एक युवक ने जान दे दी
संभल के गुन्नौर इलाके में एक युवक ने जान दे दी

By

Published : Mar 3, 2023, 6:36 PM IST

संभल :जिले में गुन्नौर कोतवाली इलाके में बुधवार काे एक युवक पर कुछ लाेगाें ने बेटी के साथ छेड़छाड़ का आराेप लगाया था. परिवार ने युवक की पिटाई भी कर दी थी. गुरुवार काे युवक ने जान दे दी. परिजनों ने छेड़खानी के आराेपाें काे झूठा बताते हुए तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सीओ गुन्नौर आलोक कुमार सिद्धू ने बताया कि मामला गुन्नौर का है. यहां के रहने वाले मनोज पुत्र सुम्मेरी का शव गुरुवार काे उसके घर पर मिला. मृतक के भाई नवीन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका भाई मनोज पड़ोस में ही रहने वाले एक लाेग के घर पर मजदूरी करने गया था. वहां तीन लाेगाें से उसका विवाद हाे गया था. तीनाें ने मनाेज पर बेटी के साथ छेड़खानी का आराेप लगा दिया था. तीनाें ने मनोज की पिटाई भी कर दी थी. इसके अलावा जान से मारने की धमकी भी दी थी.

काम के बाद मनाेज घर लौटा था. वह गुमसुम था. परिवार के पूछने पर भी उसने किसी काे कुछ नहीं बताया. मनाेज ने गुरुवार काे घर में जान दे दी. परिवार काे जानकारी हुई थी घर में काेहराम मच गया. परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. मनोज की मां शारदा ने बताया कि उक्त तीनों आरोपियों ने मनोज पर छेड़छाड़ का झूठा आरोप लगाकर बुरी तरह से पीट दिया था.

पुलिस क्षेत्राधिकारी गुन्नौर आलोक कुमार सिद्धू ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें :संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, बेटे के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details