संभल :सपा मुखिया अखिलेश यादव के 'मैं शूद्र हूं या नहीं' वाले बयान ने अब सियासी रंग ले लिया है. समाजवादी पार्टी खुद को शूद्र बताते हुए भाजपा पर प्रहार कर रही है. इस बीच बुधवार काे भाजपा जिला कार्य समिति की बैठक में यूपी सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने सपा पर निशाना साधा. कहा कि वह खुद शूद्र हैं. सरकार ने उन्हें पहला प्रथम स्थान दिया है. 2024 में बीजेपी का नामोनिशान मिट जाने का दावा करने वाली पार्टी आज खुद परेशान है. भाजपा जाति और धर्म काे ध्यान में रखकर काम नहीं करती है.
माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री ने सपा और बसपा पर जमकर निशाना साधा. कहा कि मैं खुद शूद्र हूं और मैं मंच पर बैठी हूं. पार्टी ने मुझे सबसे पहला स्थान दिया हुआ है. हमेशा ही पार्टी मुझे लेकर चली है. हमारी पार्टी किसी भी धर्म और जाति विशेष को लेकर नहीं चलती है, बल्कि वह सभी को साथ लेकर चलती है. हम शूद्र-ब्राह्मण, यह सब नहीं मानते. सपा नेता लालजी पटेल के होलिका दहन पर रामचरित मानस को जलाने वाले बयान पर मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि रामचरित मानस हमारी आस्था का एक ऐसा ग्रंथ है जिसमें दया है, त्याग है, कर्तव्य है, यह मानवता का प्रतीक है. कहा कि ईश्वर के यहां न्याय है, भगवान ने उन्हें आज इस लायक नहीं छोड़ा है कि वह कुछ कर सकें. वे सिर्फ अपने मन की भड़ास निकाल रहे हैं.