संभल: नगरनिकाय चुनाव से पहले संभल पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. मंगलवार को पुलिस ने चुनाव के लिए अपराधियों द्वारा तैयार किए जा रहे अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस छापेमारी में पुलिस ने एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस गिरफ्तार आरोपी पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
हयातनगर थाना इलाके की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हयातनगर बिजली घर तिराहे से हसनपुर रोड पर बंद पड़े नासिर के भट्ठे पर एक कमरे में अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित की जा रही है. इस पर पुलिस ने मौके पर जाकर छापेमारी की. छापेमारी में पुलिस ने एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया. जबकि वहां मौजूद उसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. इस दौरान पुलिस ने काफी तादात में अवैध शस्त्र बरामद किए हैं.